संदिग्ध हालात में बगीचे में मिली बेहोश नाबालिग, पांडेवा गाछी में सुबह-सुबह दिखी भीड़
बिहार डेस्क, केएमपी भारत, मुजफ्फरपुर
सीतामढ़ी l जिले के पुपरी थाना क्षेत्र स्थित लोहैठ रोड के नज़दीक पांडेवा गाछी में सोमवार सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक नाबालिग लड़की को बेहोशी की हालत में देखा गया। बगीचे में पड़ी लड़की को देख वहां लोगों की भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घटना की जानकारी तुरंत पुपरी थाना को दी।
समाजसेवियों की पहल से पहुंची अस्पताल
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही समाजसेवी इंद्र कुमार और दिवेश झा की मदद से बेहोश लड़की को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) पुपरी में भर्ती कराया गया। हालांकि वहां उसकी स्थिति गंभीर बनी रही, जिसके बाद डॉक्टरों ने उसे सीतामढ़ी सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
सिर पर मिले चोट के निशान, हालत नाजुक
सीतामढ़ी में भी लड़की की हालत में सुधार नहीं होने पर डॉक्टरों ने तुरंत उसे मुजफ्फरपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। डॉक्टरों की टीम ने उसके सिर पर गंभीर चोट के निशान होने की पुष्टि की है। अभी तक लड़की होश में नहीं आ सकी है, जिससे घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है।
पुलिस कर रही जांच, फिलहाल कुछ भी कहना मुश्किल
मौके पर पहुंचे एसआई रंजीत कुमार ने बताया कि लड़की अभी बोलने की स्थिति में नहीं है, इसलिए यह कहना मुश्किल है कि उसके साथ क्या घटना हुई है। उन्होंने कहा कि लड़की के होश में आने के बाद ही मामले की पूरी सच्चाई सामने आ सकेगी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इलाके में दहशत का माहौल, लोग कर रहे तरह-तरह की चर्चा
घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। लोग इस बात को लेकर चिंतित हैं कि आखिर बगीचे में लड़की कैसे पहुंची और उसके सिर पर चोट कैसे लगी। तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं, लेकिन जब तक लड़की खुद कुछ नहीं बताती, सच्चाई सामने आना मुश्किल है।