डायल 112 की पुलिस ने बच्चे को देर रात किया बरामद, परिजनों का अब तक नहीं लगा कोई सुराग
बिहार डेस्क, केएमपी भारत, पटना
सीवान | रविवार रात नगर थाना क्षेत्र में इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए डायल 112 की पुलिस टीम ने एक लावारिस बच्चे को सीवान रेलवे स्टेशन के पास से सुरक्षित बरामद किया। समय करीब 9:30 बजे डायल 112 की टीम को सूचना मिली कि स्टेशन के पास एक मासूम बच्चा अकेला बैठा है और आसपास कोई परिजन नजर नहीं आ रहे हैं।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे को अपने साथ नगर थाना ले आई। पूछताछ में बच्चे ने अपना नाम पतलु (उम्र लगभग 5 वर्ष) बताया। उसने अपनी मां का नाम मुन्नी और पिता का नाम बादल, साथ ही मोहल्ला सलेमपुर बताया। हालांकि, इतने छोटे बच्चे से मिली जानकारी की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है।
पुलिस ने तत्काल आसपास के थानों को सूचित कर दिया है और बच्चे के परिजनों की तलाश जारी है। खबर लिखे जाने तक बच्चे का कोई भी परिजन थाना नहीं पहुंचा था। नगर थाना प्रभारी ने बताया कि बच्चा पूरी तरह सुरक्षित है और उसे भोजन व देखभाल मुहैया कराई जा रही है। पुलिस ने आम लोगों से भी अपील की है कि अगर कोई इस बच्चे के परिजनों को जानता हो, तो नगर थाना से संपर्क करें।