5900 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात: सीवान में मोदी-नीतीश की जुगलबंदी, 28 प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन-शिलान्यास

Share

मुख्यमंत्री बोले—‘अब बिहार पीछे नहीं रहेगा’, पीएम ने नीतीश के कार्यों की तारीफ की, दो ट्रेनें रवाना, रेल इंजन निर्यात की शुरुआत

केएमपी भारत। पटना/सीवान |
सीवान जिले के पचरुखी प्रखंड स्थित जसौली खर्ग की धरती शुक्रवार को ऐतिहासिक गवाह बनी, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मिलकर 5,900 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली 28 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इन योजनाओं में आवास, शहरी विकास, जलशक्ति, बिजली और रेल से जुड़ी परियोजनाएं शामिल हैं। कार्यक्रम की शुरुआत में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री खुली जीप में मंच तक पहुंचे और उपस्थित जनसमूह का हाथ जोड़कर अभिवादन किया।

- Sponsored -

मुख्यमंत्री ने पीएम को कहा धन्यवाद, गिनाई विकास की उपलब्धियां

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “आज का दिन बिहार के लिए गौरव का दिन है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आगमन से सीवान की धरती धन्य हुई है।” उन्होंने कहा कि आज जिन 32 परियोजनाओं की सौगात मिली है, उनमें से 22 नगर विकास, 6 सड़क परियोजनाएं, 1 रेल परियोजना, दो ट्रेनों की शुरुआत और एक इंजन के निर्यात की शुरुआत शामिल है।

“2005 से बदला बिहार का चेहरा”—नीतीश ने घेरा पूर्ववर्ती सरकारों को

मुख्यमंत्री ने पूर्ववर्ती सरकारों को आड़े हाथ लेते हुए कहा, “हमसे पहले की सरकारों ने कोई काम नहीं किया। शाम होते ही लोग घर से निकलने से डरते थे। हमने न केवल कानून व्यवस्था सुधारी बल्कि महिलाओं को पंचायतों और नगर निकायों में 50% आरक्षण दिया, हर घर में बिजली-पानी पहुंचाया, और युवाओं को नौकरी और रोजगार से जोड़ा।”

बजट में बिहार को मिला विशेष सहयोग: नीतीश

मुख्यमंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार ने जुलाई 2024 के बजट में बिहार को सड़क, स्वास्थ्य, पर्यटन, उद्योग और बाढ़ नियंत्रण के लिए बड़ा आर्थिक पैकेज दिया। इसके बाद फरवरी 2025 के बजट में मखाना बोर्ड, एयरपोर्ट, और पश्चिमी कोसी नहर के लिए सहायता का एलान किया गया।

“‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स’ जैसी बड़ी जिम्मेदारी इस बार बिहार को मिली है, जो राज्य के लिए गौरव की बात है,” मुख्यमंत्री ने कहा।

जातिगत जनगणना पर जताया समर्थन, केंद्र की तारीफ की

मुख्यमंत्री ने जातिगत जनगणना कराने के केंद्र सरकार के निर्णय का स्वागत किया और प्रधानमंत्री को इसके लिए धन्यवाद दिया।

पीएम मोदी ने की नीतीश कुमार की तारीफ

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने बिहार के विकास के लिए महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। “आज भारत की उपलब्धियां विश्व में चर्चा का विषय हैं, और इसमें बिहार की अहम भूमिका है,” प्रधानमंत्री ने कहा।

विकास की रफ्तार और तेज होगी

कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री ने कहा, “राज्य सरकार और केंद्र सरकार मिलकर जिस तरह से काम कर रही है, उससे बिहार अब पीछे नहीं रहेगा। ये सब आपलोग भूलिएगा नहीं।” मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री, राज्यपाल, केंद्रीय मंत्रीगण, उपमुख्यमंत्रीगण और उपस्थित जनसमूह का आभार प्रकट किया और सबको बधाई दी।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031