ई रामजी गौतम ने सिवान में कहा – अब बिहार की जनता जातिवादी और पूंजीवादी दलों से छुटकारा पाए
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना
सिवान |
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के नेशनल कोऑर्डिनेटर व राज्यसभा सांसद ई रामजी गौतम ने सोमवार को सिवान के डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति पार्क, गोपालगंज मोड़ में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया। अवसर था पार्टी की “बहुजन हिताय जागरूकता यात्रा” का, जिसमें जिले भर से आए हजारों कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जोरदार नारेबाजी के बीच उनका स्वागत किया।
दलित, पिछड़ों और वंचितों को जागरूक करने का आह्वान
रामजी गौतम ने कहा कि यह यात्रा सिर्फ चुनावी कार्यक्रम नहीं, बल्कि समाज के दबे-कुचले, दलित, आदिवासी, पिछड़े और वंचित वर्गों को उनके अधिकारों के प्रति सजग करने का आंदोलन है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस, बीजेपी और उनके सहयोगी दल हमेशा जातिवादी मानसिकता से काम करते रहे हैं। “इनके शासन में दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न हुआ। बहुजन समाज पार्टी ही वह ताकत है जो हर वर्ग को न्याय व सुरक्षा की गारंटी दे सकती है,” उन्होंने कहा।
यूपी मॉडल का जिक्र, बिहार में सत्ता में आने का दावा
बसपा नेता ने मायावती के शासन को आदर्श बताते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में उनकी सरकार ने कानून-व्यवस्था का ऐसा उदाहरण पेश किया, जहां किसी भी धर्म या समुदाय के बीच दंगे नहीं हुए। “बिहार में भी बसपा की सरकार बनने पर यही माहौल कायम होगा,” उन्होंने कहा और जनता से हाथी चुनाव चिन्ह पर बटन दबाकर पार्टी को भारी बहुमत से जिताने की अपील की।
संगठन की ताकत से जीत का भरोसा
सभा में प्रदेश अध्यक्ष शंकर महतो ने कहा कि “सर्वजन हिताय जागरूक यात्रा” में जनता की बढ़ती भागीदारी बताती है कि पार्टी ने बिहार में मजबूत पकड़ बना ली है। कार्यकर्ताओं की एकजुटता और जनता का समर्थन आने वाले विधानसभा चुनाव में जीत का संकेत है।
कार्यक्रम का संचालन जिलाध्यक्ष धुरेंद्र राम ने किया। मंच पर नर्मदा प्रसाद अहिरवार, उमाशंकर गौतम, लालजी मेघांकर, गणेश साह, दिनेश कुमार राम, टुनटुन कुमार राम, रविन्द्र कुमार राम, द्वारिका प्रसाद राम, हरिलाल राम, विजय कुमार यादव सहित जिला, विधानसभा व प्रखंड कमिटियों के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।