बिजली के खंभे से करंट लगने से हो गई थी मौत
पिता के घर आई थी, खेत में काम करने के दौरान हुई दर्दनाक मौत
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना
सीवान। देवरिया जिले के बनकटा गांव निवासी सुभाष गोंड की 28 वर्षीय पत्नी झुनी देवी की मौत विगत 18 जुलाई को एक दर्दनाक हादसे में हो गई। जानकारी के अनुसार, झुनी देवी कुछ दिन पूर्व अपने मायके, जीरादेई प्रखंड अंतर्गत ग्राम बरईपुर पकवालिया, आई हुई थीं। वह अपने पिता स्वर्गीय रामनरेश गोंड के घर ठहरी थीं।
विगत 18 जुलाई 2025 को सुबह खेत में काम करने के दौरान झुनी देवी की जान एक बिजली के खंभे से करंट लगने के कारण चली गई। यह हादसा उस समय हुआ जब वह खेत में निराई-गुड़ाई कर रही थीं और पास में ही लगे पुराने बिजली के खंभे से लीक हो रहा करंट उनके शरीर के संपर्क में आ गया। परिजन तुरंत उन्हें स्थानीय अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इस हृदयविदारक घटना की खबर सुनकर पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिवार के लोग गहरे सदमे में हैं और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।
घटना की जानकारी मिलते ही सामाजिक संगठन ‘आपन सिवान’ के संस्थापक ई० प्रमोद कुमार मल्ल बुधवार 23 जुलाई 2025 को बरईपुर पकवालिया गांव पहुंचे। उन्होंने शोक संतप्त परिवार से मिलकर गहरी संवेदना व्यक्त की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
उन्होंने इस दुखद घटना को बेहद पीड़ादायक बताया और कहा कि संगठन की ओर से पीड़ित परिवार को यथासंभव सहयोग दिया जाएगा। साथ ही स्थानीय प्रशासन से भी पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की।
गांववासियों ने बिजली विभाग की लापरवाही पर भी रोष जताया और मांग की कि क्षेत्र में जर्जर बिजली पोलों को अविलंब बदला जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।