डीएम-एसपी की मुस्तैदी से चाक-चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था, साइबर सेल से लेकर कंट्रोल रूम तक 24 घंटे रही नजर
केएमपी भारत । सीवान।
जिले में बकरीद का पर्व गुरुवार को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया गया। इस अवसर पर विधि-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। जिलाधिकारी आदित्य प्रकाश और पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार के संयुक्त नेतृत्व में पहले से ही व्यापक तैयारी की गई थी।
महत्वपूर्ण और संवेदनशील स्थानों पर तैनात रहे दंडाधिकारी और पुलिस बल
जिलाधिकारी और एसपी के संयुक्त आदेश के तहत जिले के सभी महत्वपूर्ण और संवेदनशील स्थलों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई थी।
सभी बीडीओ, सीओ और थानाध्यक्ष को आदेश दिया गया था कि वे लगातार भ्रमणशील रहकर कानून-व्यवस्था की स्थिति पर नजर रखें। सभी प्रतिनियुक्त अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे ड्यूटी स्थल पर उपस्थित होकर अपनी संयुक्त तस्वीर जिला प्रशासन के व्हाट्सएप नंबर पर भेजना सुनिश्चित करें।

सोशल मीडिया पर साइबर सेल की 24 घंटे रही नजर, सादे लिबास में तैनात थे पुलिसकर्मी
जिला प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया था कि अफवाह फैलाने या शांति भंग करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी। सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए जिला साइबर सेल को 24 घंटे सक्रिय रखा गया।
साथ ही, सादे लिबास में पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया ताकि शरारती तत्वों की पहचान की जा सके।
24 घंटे सक्रिय रहा जिला नियंत्रण कक्ष, तीन शिफ्टों में काम कर रही थी टीम
बकरीद पर्व के दौरान 06 जून पूर्वाह्न से 08 जून अपराह्न तक जिला नियंत्रण कक्ष पूरी तरह सक्रिय रहा। तीन शिफ्टों में कार्यरत इस नियंत्रण कक्ष में सभी जरूरी संसाधनों जैसे कि दंगा नियंत्रण कंपनी, अग्निशमन दल और वज्रवाहन को तैयार रखा गया। अग्निशमन पदाधिकारी को सतर्क रहने और आपात स्थिति में तत्काल कार्रवाई के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए थे।
डीएम-एसपी ने खुद लिया विधि-व्यवस्था का जायजा
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने जिलेभर का भ्रमण कर स्वयं विधि-व्यवस्था का जायजा लिया और प्रतिनियुक्त अधिकारियों को सतर्क रहने की हिदायत दी।
दोनों अधिकारियों ने जिलेवासियों से शांति, सौहार्द और भाईचारे के साथ पर्व मनाने की अपील की। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि प्रशासन द्वारा पहले से ही सभी तैयारियां कर ली गई थीं, जिससे पर्व के दौरान किसी प्रकार की कोई अव्यवस्था नहीं हुई और पूरे जिले में बकरीद शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।