कांग्रेस कार्यकर्ता घर-घर पहुंचकर करा रहे फॉर्म भराई, चेक बुक भी दे रहे
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना
सीवान | 112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस ने “घर-घर अधिकार योजना” को लेकर ज़ोर-शोर से अभियान शुरू किया है। पार्टी नेताओं का दावा है कि बिहार में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने के बाद हर परिवार को सालाना 28 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी। इसके लिए कार्यकर्ता घर-घर जाकर फॉर्म भरवा रहे हैं और चेक बुक भी उपलब्ध करा रहे हैं।
योजना में क्या मिलेगा
112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेता वकील गुप्ता ने बताया कि इस योजना से हर घर में खुशहाली आएगी। प्रस्तावित प्रावधानों में—
- गरीब परिवारों के लिए 2 लाख रुपये उद्योग लगाने हेतु
- 25 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा, जिससे निजी व सरकारी अस्पतालों में इलाज संभव
- “माई-बहिन मान” योजना के तहत जरूरतमंद महिलाओं को 2,500 रुपये प्रति माह
- विधवा, दिव्यांग और वृद्धों को 1,500 रुपये पेंशन, हर साल 200 रुपये की बढ़ोतरी
- 8वीं से 12वीं तक के छात्रों को फ्री टैबलेट
- 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त देने का प्रावधान शामिल है।
कांग्रेस नेताओं ने बताई राज्यों की मिसाल
112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेता वकील गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस शासित कर्नाटक, तेलंगाना और हिमाचल प्रदेश में ऐसी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी यह लागू थी। उन्होंने दावा किया कि बिहार में भी गठबंधन सरकार आने पर ये वादे पूरे होंगे।