Siwan: नौतन में मृतिका के घर पहुंचे ई० प्रमोद मल्ल, परिजनों को दिया हर संभव मदद का भरोसा

Share

आकाशीय बिजली गिरने से हो गई थी युवती की मौत, शोक में डूबा है बरईपट्टी गांव

बिहार डेस्क, केएमपी भारत, पटना

सिवान। नौतन प्रखंड के बरईपट्टी गांव में 25 जुलाई को हुए दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। गांव के भोला पंडित की 22 वर्षीय पुत्री नेहा कुमारी की मौत आकाशीय बिजली गिरने से हो गई। बताया गया कि नेहा किसी जरूरी काम से बाहर निकली थी, तभी अचानक तेज गरज और चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरी और वह उसकी चपेट में आ गई। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

इस हृदयविदारक घटना की खबर मिलते ही ग्रामीणों में शोक की लहर दौड़ गई। घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

घटना की जानकारी मिलते ही सामाजिक संस्था “आपन सिवान” के संस्थापक ई० प्रमोद कुमार मल्ल रविवार को मृतका के घर पहुंचे। उन्होंने शोकसंतप्त परिवार से मिलकर गहरी संवेदना प्रकट की और उन्हें ढांढ़स बंधाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि संस्था पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और हर संभव सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा।

ई० मल्ल ने प्रशासन से भी आग्रह किया कि नेहा कुमारी के परिवार को आपदा राहत कोष से शीघ्र आर्थिक सहायता प्रदान की जाए, ताकि इस कठिन समय में उन्हें सहारा मिल सके।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
July 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031