Siwan Election 2025: स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा पुख्ता, प्रशासन ने दिखाई सख्ती; मौली में मिलीं ईवीएम पर्चियां, लापरवाह कर्मी निलंबित

Share

सभी आठ विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी सुरक्षा व्यवस्था से संतुष्ट https://youtube.com/shorts/wQqVPkBYcBw?si=xRoRqKoi9-J56aJH

बिहार चुनाव डेस्क l केएमपी भारत न्यूज़ l पटना

सिवान |संवाददाता

बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के प्रथम चरण के मतदान के बाद सिवान जिले के सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों की ईवीएम और वीवीपैट मशीनें कड़ी त्रिस्तरीय सुरक्षा में स्ट्रॉन्ग रूम में सुरक्षित रखी गई हैं। जिला प्रशासन ने आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार हर स्तर पर सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू करते हुए पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित की है। सभी प्रत्याशियों और उनके प्रतिनिधियों ने इस व्यवस्था पर संतोष जताया है।

तीन स्तरीय सुरक्षा में रखी गईं सभी ईवीएम और वीवीपैट मशीनें

सिवान जिले के आठ विधानसभा क्षेत्र—105 सिवान, 106 जीरादेई, 107 दरौली (सु), 108 रघुनाथपुर, 109 दरौंदा, 110 बड़हरिया, 111 गोरेयाकोठी और 112 महाराजगंज—में 6 नवंबर को शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ। जिले के कुल 2,908 मतदान केंद्रों पर वोट डाले गए।

मतदान की समाप्ति के बाद उपयोग में लाई गई सभी ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को प्रत्याशियों, निर्वाचन अभिकर्ताओं और केंद्रीय प्रेक्षकों की मौजूदगी में वीडियोग्राफी कराते हुए डीएवी कॉलेज, सिवान और डीएवी हाई स्कूल परिसर स्थित स्ट्रॉन्ग रूम में डबल लॉक सिस्टम के तहत सुरक्षित रखा गया।

सीसीटीवी निगरानी और सशस्त्र बलों की तैनाती

स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन ने तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू की है। अंदरूनी सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों को दी गई है, जिनकी एक प्लाटून 24 घंटे तैनात रहती है। बाहरी सुरक्षा की जिम्मेदारी जिला पुलिस को सौंपी गई है। परिसर में चौबीसों घंटे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी की जा रही है।

निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार, प्रत्याशियों को अपने प्रतिनिधियों को स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा निगरानी हेतु नियुक्त करने की अनुमति दी गई है। उन्हें बाहरी परिधि से निगरानी की छूट दी गई है, साथ ही सीसीटीवी डिस्प्ले उनके लिए भी उपलब्ध कराया गया है ताकि पारदर्शिता बनी रहे।

मॉक पोल की ईवीएम और वीवीपैट भी सुरक्षित

जिले में मॉक पोल के दौरान खराब पाई गईं या अप्रयुक्त ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों को भी आयोग के नियमों के अनुसार अलग से बनाए गए सुरक्षित स्ट्रॉन्ग रूम में रखा गया है। इन पर भी समान सुरक्षा प्रावधान लागू हैं।

14 नवंबर को खुलेगा स्ट्रॉन्ग रूम, वीडियोग्राफी में शुरू होगी मतगणना

जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सह मीडिया कोषांग नोडल पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि 14 नवंबर 2025 को मतगणना दिवस के दिन, सभी प्रत्याशियों, निर्वाचन अभिकर्ताओं एवं केंद्रीय प्रेक्षकों की मौजूदगी में स्ट्रॉन्ग रूम को विधिवत वीडियोग्राफी के बीच खोला जाएगा और मतगणना की प्रक्रिया आरंभ की जाएगी।

मौली में ईवीएम पर्चियां मिलने से मचा हड़कंप, प्रशासन ने दिखाई तत्परता

इसी बीच सोमवार को प्रशासन को सूचना मिली कि मौली के बथान क्षेत्र में ईवीएम/वीवीपैट की कुछ पर्चियां मिली हैं। सूचना मिलते ही जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। प्रथम दृष्टया जांच में पाया गया कि ये पर्चियां 112-महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम कमिशनिंग प्रक्रिया के दौरान की थीं।

जांच में यह भी स्पष्ट हुआ कि इन पर्चियों को कमिशनिंग के समय श्रेडिंग मशीन से नष्ट किया जाना था, किंतु लापरवाही के कारण ऐसा नहीं हो सका। इस पर प्रशासन ने तुरंत संज्ञान लेते हुए संबंधित कर्मियों को निलंबित कर दिया और उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है।

एफआईआर दर्ज, विस्तृत जांच जारी

इस मामले में स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है। जिला प्रशासन ने बताया कि इस संबंध में विस्तृत जांच चल रही है और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

कन्हैया कुमार ने बताया कि उक्त घटना के संदर्भ में महाराजगंज विधानसभा के सभी प्रत्याशियों को भी सूचना दे दी गई है, ताकि उन्हें वास्तविक स्थिति की जानकारी रहे और पारदर्शिता बनी रहे।

प्रत्याशियों ने जताया भरोसा, प्रशासन ने दोहराई निष्पक्षता की प्रतिबद्धता

जिला प्रशासन के इस त्वरित एक्शन और पारदर्शी रुख के बाद सभी प्रत्याशियों व उनके प्रतिनिधियों ने सुरक्षा व्यवस्था पर भरोसा जताया है। उन्होंने कहा कि स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा और प्रशासनिक सतर्कता से यह साफ है कि मतगणना पूरी निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ होगी।

जिला प्रशासन की अपील

जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने आम जनता और राजनीतिक दलों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें। सभी ईवीएम और वीवीपैट पूरी तरह सुरक्षित हैं, और निर्वाचन प्रक्रिया के हर चरण की वीडियोग्राफी कराई जा रही है।


Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
January 2026
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031