01 अगस्त से 01 सितंबर तक चलेगा दावा-आपत्ति और दस्तावेज अपलोडिंग का विशेष अभियान
सेंट्रल डेस्क l केएमपी भारत l पटना
कृष्ण मुरारी पांडेय l सिवान l
जिले में विशेष मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के तहत मतदान केंद्रों पर बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) एवं बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) की संयुक्त बैठकें आयोजित की जा रही हैं। इस क्रम में आज 07 अगस्त को सभी मतदान केंद्रों पर बैठकें हुईं और कल 08 अगस्त को पुनः सभी केंद्रों पर बैठकें आयोजित की जाएंगी।
जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में हुआ दावा-आपत्ति का परीक्षण
बैठकों का आयोजन भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रारूप मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद किया जा रहा है। इन बैठकों में जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में दावा-आपत्ति संबंधी मामलों की चर्चा की गई। सभी मामलों की जानकारी पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश भी जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश द्वारा दिया गया।
01 अगस्त से शुरू हुआ विशेष अभियान, 01 सितंबर तक चलने वाली है प्रक्रिया
डॉ आदित्य प्रकाश ने बताया कि 01 अगस्त से प्रारंभ विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने, सुधारने और पीडब्ल्यूडी वोटर के रूप में चिह्नित करने हेतु फॉर्म-6, 7 व 8 स्वीकार किए जा रहे हैं। इसके लिए सभी प्रखंड, अंचल, नगर निकाय और पंचायत कार्यालयों में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक विशेष कैंप लगाए जा रहे हैं।
सभी फॉर्म की विधिवत छंटाई और निष्पादन का आदेश
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रतिदिन कार्यदिवस के अंत में प्राप्त सभी फॉर्मों को विधानसभा और मतदान केंद्रवार छांटकर संबंधित अधिकारी को सौंपना सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-प्रखंड विकास पदाधिकारी की जिम्मेदारी होगी। इनके निष्पादन की जिम्मेदारी संबंधित बीएलओ, एईआरओ और ईआरओ की होगी।
सभी मतदाताओं से भागीदारी की अपील
डॉ आदित्य प्रकाश ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने का यह सुनहरा अवसर है। जिले के सभी पात्र नागरिक मतदाता सूची में अपना नाम, पता और उम्र सही कराने हेतु इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लें और मतदाता पहचान पत्र जरूर बनवाएं।
निगरानी के लिए जिला नियंत्रण कक्ष सक्रिय
विशेष कैंपों की नियमित निगरानी एवं अनुश्रवण के लिए जिला संपर्क केंद्र-सह-जिला नियंत्रण कक्ष सक्रिय है।
08 अगस्त को फिर सभी केंद्रों पर बैठक
सूचना जनसंपर्क शाखा, समाहरणालय सिवानजिला जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया की जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि 08 अगस्त को पुनः सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ एवं बीएलए की संयुक्त बैठकें आयोजित की जाएं ताकि अधिक से अधिक मतदाता इस अवसर का लाभ ले सकें।