कहा – एनडीए सरकार ने हर वर्ग के लिए किया काम, अब मिलेगा जनसमर्थन का आशीर्वाद
बिहार चुनाव डेस्क l केएमपी भारत l पटना
सिवान | 105 सिवान विधानसभा क्षेत्र में एनडीए प्रत्याशी मंगल पांडेय ने सोमवार को सिवान शहर के बिजुर्तिहाता, पुलिस लाइन, श्रीश्तापुर, हसनपुरवा, छकाहाता, कुकुरभुका, सरसा, बरैया, मुजाहिदपुर और धनौती बाजार में जनसभाओं को संबोधित किया।
सभा में उमड़ी भीड़ को संबोधित करते हुए मंगल पांडेय ने कहा कि बिहार में एनडीए सरकार ने “सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास” के संकल्प के साथ काम किया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने बिजली के क्षेत्र में बड़ी राहत दी है — 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देकर लोगों को राहत पहुंचाई है। वहीं, सामाजिक सुरक्षा पेंशन को ₹400 से बढ़ाकर ₹1100 कर दिया गया है।
मंगल पांडेय ने कहा, “नीतीश कुमार जी मेहनत कर रहे हैं, बिहार के हर घर तक विकास पहुंचा है। आप शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास के नाम पर वोट दें। विपक्षी केवल नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के विकास रथ को रोकना चाहते हैं। वे फिर से अपराध और जंगलराज लाना चाहते हैं, लेकिन बिहार की जनता अब जाग चुकी है।”
उन्होंने कहा कि सिवान की जनता ने मन बना लिया है कि सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों से एनडीए प्रत्याशी जीतकर सदन में पहुंचेंगे। जनता शांति, अमन और विकास के साथ है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा, रालोमो जिला अध्यक्ष रिजवान अहमद, भाजपा जिला उपाध्यक्ष मुकेश कुमार बंटी, इंद्रावती देवी, रामाधार तिवारी, ललन शर्मा, राजेश सिंह, उपेंद्र सिंह, मनोज कुशवाहा, अनूप शर्मा समेत कई गणमान्य नेता उपस्थित थे।








