तीन अज्ञात अपराधियों ने रास्ते में घेरकर दिया वारदात को अंजाम, पुलिस जांच में जुटी
बिहार डेस्क, केएमपी भारत, पटना
महाराजगंज (सिवान)। महाराजगंज थाना क्षेत्र के महुआरी गांव स्थित काली माता मंदिर के पास मंगलवार को दिनदहाड़े फाइनेंस कंपनी के एक कर्मी से हथियार के बल पर मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन लूट लिए जाने की घटना सामने आई है। घटना को तीन अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने अंजाम दिया, जो वारदात के बाद मौके से फरार हो गए।
पीड़ित फाइनेंस कर्मी बंटी कुमार, जो सारण जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं, ने बताया कि वह केवीएफ फाइनेंस कंपनी में कार्यरत हैं और उस दिन वह पटेरी ब्रांच से साप्ताहिक मीटिंग के लिए महाराजगंज ब्रांच जा रहे थे। जैसे ही वह महुआरी गांव के काली माता मंदिर के पास पहुंचे, एक बाइक पर सवार तीन अज्ञात युवकों ने उन्हें घेर लिया। अपराधियों ने हथियार दिखाकर उन्हें डरा-धमका कर उनकी बाइक और मोबाइल फोन लूट लिया।
घटना के बाद बंटी कुमार ने शोर मचाया, जिसके बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत महाराजगंज थाना को सूचना दी। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की छानबीन की। पुलिस अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच कर रही है।
मामले की पुष्टि करते हुए महाराजगंज थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि पुलिस गंभीरता से मामले की जांच कर रही है। जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है और लोग पुलिस से सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।