अल्का ज्वेलर्स से 20 लाख की रंगदारी मांगने वाले 5 बदमाश दबोचे, हथियार व मादक पदार्थ बरामद
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना
सिवान |
महाराजगंज थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार स्थित सोनार पट्टी इलाके में गुरुवार देर शाम हुई फायरिंग और रंगदारी की वारदात का पुलिस ने 6 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया। बदमाशों ने अल्का ज्वेलर्स पर गोलीबारी कर शोरूम मालिक से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। घटना के बाद पूरे बाजार में अफरा-तफरी मच गई थी।
सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक (एसपी) सिवान मनोज कुमार तिवारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महाराजगंज और थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे। एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच तेज करने का आदेश दिया और तुरंत विशेष जांच दल (SIT) गठित किया।
पुलिस टीम ने अभियान चलाकर महज छह घंटे में पांच संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से अवैध हथियार, जिंदा कारतूस, एक मोटरसाइकिल और मादक पदार्थ बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपियों ने दरौंदा थाना कांड संख्या 435/25 (दिनांक 4 सितंबर 2025) में भी शामिल होने की बात स्वीकार की।
एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार युवकों से पूछताछ जारी है। प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि यह गिरोह लंबे समय से इलाके में रंगदारी व लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। पुलिस गिरोह के नेटवर्क, हथियारों के स्रोत और फरार सहयोगियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।
घटना के बाद स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की, हालांकि बाजार में दहशत का माहौल कायम है। व्यापारी संगठनों ने सुरक्षा बढ़ाने, रात में गश्ती और सीसीटीवी निगरानी को सुदृढ़ करने की मांग की है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि व्यापारियों और आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे और असामाजिक तत्वों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।