बड़हरिया के उप प्रमुख वकील अहमद ने डीएम को सौंपा शिकायत पत्र, पूर्व उप प्रमुख रामकली देवी पर गंभीर आरोप
बिहार डेस्क, केएमपी भारत, पटना
सीवान l बड़हरिया l
बड़हरिया के वर्तमान उप प्रमुख वकील अहमद ने पूर्व उप प्रमुख रामकली देवी और उनके पुत्र सत्येंद्र साह पर फर्जी लेटर पैड का इस्तेमाल कर जन वितरण प्रणाली (PDS) के डीलरों और अधिकारियों को डराने-धमकाने का गंभीर आरोप लगाया है। इस संबंध में उन्होंने जिलाधिकारी सीवान को एक लिखित शिकायत पत्र सौंपा है और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

वकील अहमद ने अपने पत्र में कहा है कि पूर्व उप प्रमुख रामकली देवी द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा लेटर पैड पूरी तरह फर्जी है और इसका इस्तेमाल जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों पर दबाव बनाने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस फर्जी लेटर हेड के माध्यम से रामकली देवी और उनका पुत्र सत्येंद्र साह विभिन्न लाभकारी कार्यों को प्रभावित करने और निजी स्वार्थ सिद्ध करने में लगे हुए हैं।
उप प्रमुख ने यह भी आरोप लगाया कि रामकली देवी इस फर्जी लेटर पैड को आर्थिक उगाही का माध्यम बना चुकी हैं, जिससे उनकी व्यक्तिगत छवि को नुकसान पहुंच रहा है और समाज में गलत संदेश जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनवितरण प्रणाली के डीलरों को भी धमकाकर अनुचित लाभ लिया जा रहा है।
वकील अहमद ने जिलाधिकारी से मांग की है कि इस पूरे प्रकरण की गहराई से जांच की जाए और दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके। उन्होंने प्रशासन से अपेक्षा जताई कि मामले को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र जांच शुरू की जाए।