Siwan: बिहार आइडिया फेस्टिवल 2025 में चमका जी.पी. सिवान का परचम: “Agrocoll Bio Energy” टॉप-5 स्टार्टअप्स में, किसानों की आय दोगुनी करने का संकल्प

Share

बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना

सिवान। गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक सिवान ने एक बार फिर सफलता का परचम लहराया है। उद्योग विभाग, बिहार सरकार की ओर से आयोजित बिहार आइडिया फेस्टिवल 2025 में संस्थान का स्टार्टअप “Agrocoll Bio Energy” पूरे राज्य से आए दर्जनों प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए टॉप-5 आइडियाज में शामिल हुआ है।

यह स्टार्टअप किसानों की आय दोगुनी करने, बायो एनर्जी से कार्बन उत्सर्जन घटाने और जैव-उर्वरक के जरिए जैविक खेती को बढ़ावा देने पर केंद्रित है। टीम ने इसका स्लोगन दिया है— “हमारा हाथ किसान के साथ।”

इस उपलब्धि का श्रेय प्राचार्य डॉ. प्रवीण पचौरी के नेतृत्व और मार्गदर्शन को दिया गया है। उनकी देखरेख में छात्रों की टीम — देवकृष्ण कुमार, रॉकी कुमार, अंकज कुमार, विशाल कुमार, सतीश कुमार, अनिकेत सिंह, अजीत कुमार और सत्यप्रकाश — ने अपनी रचनात्मक सोच और तकनीकी कौशल से यह उपलब्धि अर्जित की।

सम्मान समारोह का आयोजन 11 सितम्बर 2025 को पटना के बापू सभागार, गांधी मैदान में होगा। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल शिरकत करेंगे।

प्राचार्य डॉ. पचौरी ने छात्रों की सफलता पर खुशी जताते हुए कहा— “यह उपलब्धि सिर्फ संस्थान ही नहीं, बल्कि पूरे सिवान और बिहार के लिए गर्व का क्षण है। इस स्टार्टअप से जहां किसानों को आर्थिक मजबूती मिलेगी, वहीं पर्यावरण संरक्षण में भी बड़ा योगदान होगा। जी.पी. सिवान हमेशा छात्रों को नवाचार और उद्यमिता के लिए प्रोत्साहित करता रहेगा।”

 

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
September 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930