सीवान : बकरीद पर अमन और भाईचारे का मिसाल बना हसनपुरा

Share

शांतिपूर्ण माहौल में अदा की गई ईद-उल-अजहा की नमाज, पुलिस-प्रशासन रहा मुस्तैद

केएमपी भारत। हसनपुरा (सीवान)।
त्याग और बलिदान का पर्व ईद-उल-अजहा (बकरीद) हसनपुरा नगर पंचायत सहित पूरे प्रखंड क्षेत्र में सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया गया। अरंडा, हसनपुरा, उसरी, शेखपुरा, निजामपुर, खाजेपुर, गायघाट, पियाउर, टेलकत्थू, लहेजी, करमासी, टोलापुर, सेमरी, इस्लामपुर और रजनपुरा सहित कई गांवों में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अकीदत के साथ नमाज अदा की और एक-दूसरे को गले लगाकर मुबारकबाद दी।

ईदगाहों और मस्जिदों में उमड़ा जनसैलाब
नमाज के बाद मेले जैसा दृश्य, शांति और उल्लास का मिला-जुला रूप

सुबह से ही लोग नए कपड़े पहनकर ईदगाहों और मस्जिदों की ओर रवाना हुए। नमाज के समय ईदगाहों में जनसैलाब उमड़ पड़ा। नमाज के बाद गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की शुभकामनाएं दी गईं। हर ओर खुशियों और भाईचारे का नजारा देखने को मिला। बच्चों में भी खासा उत्साह नजर आया।

प्रशासन रहा पूरी तरह मुस्तैद, कहीं नहीं हुई कोई अप्रिय घटना
शांति व्यवस्था को लेकर की गई थी कड़ी निगरानी, चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात
बकरीद को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क दिखा। सभी प्रमुख ईदगाहों और चौराहों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे। मजिस्ट्रेट की निगरानी में पुलिस बल तैनात किया गया था ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचा जा सके। एमएच नगर थानाध्यक्ष मिहिर कुमार खुद क्षेत्र में लगातार गश्त करते दिखे।

नमाज के बाद अकीदतमंदों ने की कुर्बानी
धार्मिक रीति-रिवाजों के अनुसार निभाया गया परंपरा का निर्वहन

नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपने-अपने घरों में कुर्बानी की रस्म अदा की। त्योहार के इस पावन अवसर पर लोगों ने जरूरतमंदों को भी कुर्बानी का गोश्त बांटकर इंसानियत और बराबरी का संदेश दिया। हसनपुरा और आसपास के गांवों में जिस तरह से बकरीद का पर्व शांतिपूर्वक और प्रेमभाव से मनाया गया, वह आपसी भाईचारे की एक सुंदर मिसाल बनकर उभरा। त्योहार के इस अवसर पर सामूहिक सहयोग और प्रशासन की तत्परता भी काबिल-ए-तारीफ रही।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
November 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930