जिला विधिक सेवा प्राधिकार सिवान के निर्देश पर एमएस हाई स्कूल में हुआ कार्यक्रम, छात्राओं ने जाना अधिकार
बिहार डेस्क, केएमपी भारत, पटना
सीवान | जिला विधिक सेवा प्राधिकार सिवान के निर्देश पर शुक्रवार को हुसैनगंज स्थित एम एस हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज में घरेलू हिंसा के प्रति जागरूकता फैलाने को लेकर एक शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर नालसा के गाइडलाइन के अनुसार प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह प्राधिकार अध्यक्ष श्री मोतीश कुमार सिंह एवं सचिव श्री सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में संचालित हुआ।
शिविर में छात्राओं को संबोधित करते हुए पैनल अधिवक्ता एडवोकेट गणेश राम उर्फ ज्ञानरत्न ने घरेलू हिंसा की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घरेलू हिंसा का मतलब केवल महिलाओं पर अत्याचार नहीं है, बल्कि इसमें बच्चों और बुजुर्गों पर घर के सदस्यों द्वारा किया गया शारीरिक या मानसिक उत्पीड़न भी शामिल है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2005 में इस कानून को प्रभावी रूप से लागू किया गया ताकि पीड़ितों को न्याय मिल सके।
प्राचार्य ने बच्चों को बताया राष्ट्र का भविष्य
कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य डॉ. सैयद अली पंजतन ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य होते हैं। ऐसे में उनके अधिकारों की जानकारी उन्हें होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने जागरूकता कार्यक्रम को एक सकारात्मक पहल बताया।
शिविर में समीम हैदर, मनोज कुमार सिंह, सैयद ताकि राजा, सैयद असगर मेहंदी, सैयद मोहम्मद सुलेमान अब्बास, राकेश कुमार सहित विद्यालय के शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने छात्राओं को घरेलू हिंसा से संबंधित कानूनी प्रावधानों की जानकारी देकर उन्हें सशक्त बनाने का संदेश दिया।