जदयू की सिवान परिसदन में हुई विधानसभा प्रभारी बैठक, आगामी चुनाव और संगठन पर बनी रणनीति
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना
सिवान | जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के गोपालगंज विधानसभा प्रभारी सैयद नजमुल होदा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नेतृत्व क्षमता की जमकर सराहना करते हुए कहा कि वे सदैव अल्पसंख्यक समुदाय के अधिकारों और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध रहे हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार में सामाजिक समरसता, विकास और शांति का माहौल कायम किया है, जो अल्पसंख्यकों सहित सभी वर्गों को साथ लेकर चलने की मिसाल है।
सिवान परिसदन में आयोजित जदयू की विधान सभा वार बैठक में पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी शामिल हुए। इस मौके पर प्रदेश समन्वयक एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता अजीत चौधरी, सीवान जिला जदयू अध्यक्ष चन्द्र केतु सिंह, सीवान जिला प्रभारी प्रमोद कुमार पटेल, पूर्व मंत्री विक्रम कुंवर तथा पार्टी के अन्य सम्मानित सदस्य मौजूद रहे।
बैठक में मुख्य रूप से आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी, संगठन की मजबूती और बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई। नेताओं ने कहा कि जदयू का जनाधार लगातार बढ़ रहा है और आने वाले चुनावों में पार्टी एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करेगी।
बैठक में सभी वक्ताओं ने एक सुर में नीतीश कुमार की सुशासन की नीति को सराहा और कहा कि यही नींव पार्टी को फिर से सत्ता तक पहुंचाने में मदद करेगी। नेताओं ने अपने-अपने क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान तेज करने और युवा व अल्पसंख्यक वर्ग को जोड़ने का आह्वान किया।