हाई टेंशन तार या ट्रांसफॉर्मर? करंट लगने की वजह को लेकर ग्रामीणों में भ्रम
बिहार डेस्क, केएमपी भारत, पटना
नौतन (सीवान)। प्रखंड क्षेत्र के सेमरिया गंगा मोड़ के पास रविवार को एक दर्दनाक हादसे में अधेड़ राजमिस्त्री की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान सेमरिया गांव निवासी योगेंद्र पंडित (उम्र लगभग 50 वर्ष) के रूप में हुई है, जो पेशे से राजमिस्त्री थे।
जानकारी के अनुसार, योगेंद्र पंडित रोज की तरह सेमरिया गंगा मोड़ पर निर्माणाधीन भवन में काम करने पहुंचे थे। इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गए। घटना को लेकर दो अलग-अलग बातें सामने आ रही हैं। कुछ लोगों का कहना है कि कॉलम में लगाए जा रहे सरिया को सीधा करने के क्रम में वह बगल से गुजर रहे हाई टेंशन तार से छू गया, जिससे योगेंद्र करंट की चपेट में आ गए। वहीं कुछ ग्रामीणों का कहना है कि वे पास में लगे ट्रांसफॉर्मर के पास लघुशंका करने गए थे, तभी करंट लगने से बेहोश होकर गिर पड़े।
हादसे के बाद अफरातफरी मच गई। आनन-फानन में उन्हें स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस हादसे से मृतक के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। योगेंद्र पंडित अपने परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य थे। उनके पीछे पांच बेटियां और एक बेटा है, जिनमें से तीन बेटियों की शादी हो चुकी है जबकि दो बेटियां और बेटा अविवाहित हैं।
गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। लोग इस घटना को लेकर प्रशासन से मुआवजे की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों ने बिजली विभाग की लापरवाही को भी हादसे के लिए जिम्मेदार ठहराया है।