बारिश से राहत मिली, लेकिन आकाशीय बिजली ने नेहा की जिंदगी छीन ली; गांव में पसरा मातम
बिहार डेस्क, केएमपी भारत, पटना।
नौतन (सिवान)। शुक्रवार की दोपहर नौतन थाना क्षेत्र के बरईपट्टी गांव में मौसम की करवट एक परिवार पर कहर बनकर टूटी। गर्मी से राहत देने वाली बारिश के बीच गिरी आकाशीय बिजली ने 20 वर्षीया नेहा कुमारी की जान ले ली। मृतका भोला पड़ित की सबसे छोटी बेटी थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को लगभग 11 बजे दिन में मौसम अचानक बदल गया। तेज पुरवाई हवा के साथ काले बादलों ने आसमान को ढक लिया और फिर शुरू हुई तेज गर्जना व मूसलधार बारिश। इस बारिश ने जहां क्षेत्र में गर्मी से राहत दी, वहीं कुछ ही पलों में नेहा कुमारी के परिवार की खुशियां छीन लीं।
तेज बारिश के कारण घर की छत पर जलनिकासी की व्यवस्था बाधित हो गई थी। छत पर पानी भरने लगा और वह घर के अंदर आने लगा। पानी निकासी के लिए नेहा कुमारी छत पर जाकर कचरा साफ कर रही थी, तभी आकाशीय बिजली गिर गई। वह इसकी चपेट में आकर मौके पर ही अचेत हो गई।
परिजन आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने नेहा को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नेहा चार भाई-बहनों में सबसे छोटी थी। एक भाई और एक बहन की शादी हो चुकी है, जबकि एक भाई और नेहा अविवाहित थे। घटना के बाद से गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है। अंचलाधिकारी शशि कुमारी ने बताया कि पीड़ित परिवार को आपदा प्रबंधन के तहत मुआवजा राशि उपलब्ध कराई जाएगी।