मौलाना आलम नूरी ने दिया संदेश, बच्चों को दी जाए सही तालीम
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना
छपरा (केलान)।
मदरसा इमाम अहमद राजा, केलान के शिक्षक मौलाना आलम नूरी ने समाज को शिक्षा के महत्व का संदेश देते हुए कहा कि अगर हम अपने बच्चों को सही तालीम देंगे तो उनका भविष्य खुद-ब-खुद सही राह पर चल पड़ेगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि शिक्षा ही वह माध्यम है जिससे हम समाज की हर पिछड़ेपन को दूर कर सकते हैं।
मौलाना नूरी ने समाज के उत्थान के लिए शिक्षा को बताया सबसे प्रभावी उपाय
मौलाना आलम नूरी ने खास तौर पर अल्पसंख्यक समाज से अपील की कि अब समय आ गया है जब इस समाज को शिक्षा को प्राथमिकता देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि धार्मिक शिक्षा के साथ-साथ दुनियावी तालीम भी जरूरी है, ताकि समाज के बच्चे हर क्षेत्र में आगे बढ़ सकें और अपने हक की लड़ाई खुद लड़ सकें।
मौलाना ने दी आधुनिक शिक्षा को अपनाने की सलाह
उन्होंने यह भी कहा कि आज के दौर में केवल धार्मिक ज्ञान ही काफी नहीं है, बल्कि विज्ञान, गणित, तकनीक और भाषाओं की जानकारी भी बेहद आवश्यक है। उन्होंने माता-पिता से अपील की कि वे अपने बच्चों को बेहतर स्कूलों में दाखिला दिलाएं और उनकी पढ़ाई-लिखाई पर पूरा ध्यान दें।
“शिक्षा से ही समाज को मिल सकता है आत्मसम्मान और अधिकार”
अपने संदेश के अंत में मौलाना आलम नूरी ने यह भी कहा कि यदि समाज के लोग शिक्षा के महत्व को समझ लें और इसे अपनी प्राथमिकता बना लें, तो कोई भी ताकत उन्हें समाज की मुख्यधारा में शामिल होने से नहीं रोक सकती। उन्होंने कहा कि कलम की ताकत बंदूक से कहीं अधिक स्थायी और प्रभावशाली होती है।