बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र में जनसुनवाई एवं समाधान यात्रा, कई पंचायतों का किया दौरा
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना
बड़हरिया (सीवान)| 110 बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र में जनसुनवाई एवं समाधान यात्रा के तहत इंजीनियर अमृत राज कुशवाहा ने विभिन्न पंचायतों का दौरा कर जनता से सीधा संवाद किया। “जन-जन का राज, जनता राज, अमृत राज” के संकल्प को लेकर चल रही इस जनसंपर्क यात्रा में उन्होंने क्षेत्र की कई बुनियादी समस्याओं को जाना और उनके शीघ्र समाधान का आश्वासन भी दिया।
भाजपा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष और वर्तमान में 20 सूत्री सदस्य इंजीनियर अमृत राज ने गांव-गांव जाकर लोगों की शिकायतें सुनीं, जिनमें बिजली, सड़क, स्वास्थ्य सुविधा, शिक्षा व्यवस्था और किसानों की समस्याएं प्रमुख रहीं। ग्रामीणों ने बताया कि कई योजनाएं अधूरी पड़ी हैं और विकास की रफ्तार बहुत धीमी है।
इस अवसर पर अमृत राज कुशवाहा ने कहा कि बड़हरिया की जनता अब बदलाव चाहती है। उन्होंने जनता से वादा किया कि अगर उन्हें मौका मिला तो वे बड़हरिया को एक मॉडल विधानसभा क्षेत्र बनाएंगे, जहां हर पंचायत में विकास की रोशनी पहुंचेगी।
जनसंपर्क के दौरान उन्होंने भाजपा के कार्यकर्ताओं को भी सक्रिय रहने और जनता के बीच पार्टी की नीतियों को पहुंचाने का निर्देश दिया।
जनता से मिलकर भावी प्रत्याशी ने यह संदेश दिया कि उनकी राजनीति का मूल मंत्र सेवा, समाधान और समर्पण है।