1 सितंबर से दंडवत यात्रा, उसके बाद पैदल यात्रा कर सीएम आवास पर होगा अनशन
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना
महाराजगंज l सीवान
महाराजगंज को जिला बनाने की मांग को लेकर बुधवार को महाराजगंज जिला बनाओ संघर्ष समिति ने अनुमंडल मुख्यालय स्थित शहीद स्मारक परिसर में धरना प्रदर्शन किया। स्वतंत्रता सेनानी मुंशी सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस धरने में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
धरना को संबोधित करते हुए योगी अंगद जी महाराज ने ऐलान किया कि 1 सितंबर को सुबह 10 बजे से महाराजगंज मौनिया बाबा स्थान से दंडवत यात्रा शुरू होगी, जो महेंद्रनाथ तक जाएगी। इसके बाद बाबा महेंद्रनाथ से पटना तक पैदल यात्रा होगी। पटना पहुंचने के बाद सीएम आवास पर अनशन-धरना प्रदर्शन कर सरकार को ज्ञापन सौंपा जाएगा। उन्होंने कहा कि यह आंदोलन अनिश्चितकाल तक जारी रहेगा, जब तक महाराजगंज को जिला घोषित नहीं किया जाता।
योगी अंगद जी महाराज ने कहा कि महाराजगंज लंबे समय से जिला बनने की मांग कर रहा है। यहां की भौगोलिक स्थिति, जनसंख्या और प्रशासनिक जरूरतें अलग जिला बनने की मांग को जायज ठहराती हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले सरकार को इस पर निर्णय लेना चाहिए, अन्यथा आंदोलन और तेज होगा।
धरना में स्वतंत्रता सेनानी मुंशी सिंह, मारकंडेय सिंह, आत्मा कुमार सिंह, समाजसेवी राजकिशोर गुप्ता, मधुसूदन सिंह, अमित कुमार सिंह, रामनारायण पाठक, दयाशंकर द्विवेदी, अली इमाम, अजय सिंह, गणेश नंद शाही, रामानंद राम, अरुण सिंह, मणि भूषण सिंह, ईश्वर पांडे समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
आंदोलनकारियों ने स्पष्ट किया कि जब तक जिला घोषित नहीं होगा, तब तक संघर्ष समिति सड़क से लेकर राजधानी पटना तक आंदोलन करती रहेगी।