संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह सह आकांक्षा हाट में बिखरी लोक-संस्कृति की छटा
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना
सीवान | कृष्ण मुरारी पांडेय
जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र में सोमवार को भारत सरकार के नीति आयोग के सौजन्य से संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह सह आकांक्षा हाट कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन जिले की प्रभारी मंत्री एवं पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की मंत्री रेणु देवी, जिलाधिकारी आदित्य प्रकाश, उप विकास आयुक्त, जिला योजना पदाधिकारी और आन्दर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

उद्घाटन के बाद मंच पर लोक संस्कृति की रंगारंग प्रस्तुतियां शुरू हुईं। जिले के विभिन्न संस्थाओं के कलाकारों ने लोक नृत्य और संगीत की अद्भुत झलक पेश की। इस क्रम में नृत्योदय द परफॉर्मिंग आर्ट्स (नटपा) की प्रशिक्षु नृत्यांगनाएं श्रेया कुमारी, श्रुति कुमारी और अंजलि कुमारी ने कजरी गीत ‘बैरन कोयलिया’ पर मनमोहक लोक नृत्य प्रस्तुत किया, जिसे दर्शकों और अतिथियों ने खूब सराहा। इस बेहतरीन प्रस्तुति के लिए मंत्री रेणु देवी ने टीम को सम्मानित किया।
गौरतलब है कि इस नृत्य का निर्देशन श्वेता कुमारी, संगीत शिक्षिका (प्रतिनियुक्त) श्रीमती ललिता देवी बालिका उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज, दरौली ने किया था।
मौके पर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी, जिला कला संस्कृति पदाधिकारी ऋचा वर्मा, जिला परिषद अध्यक्ष संगीता देवी, जदयू जिलाध्यक्ष चंद्रकेतु सिंह समेत कई गणमान्य उपस्थित रहे। आयोजन में जहां सम्मान समारोह के जरिए विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वालों को सराहा गया, वहीं आकांक्षा हाट में स्थानीय उत्पादों और हस्तशिल्प का प्रदर्शन भी आकर्षण का केंद्र बना।