16 अगस्त से 20 सितम्बर तक चलेगा विशेष अभियान, भूमि संबंधी समस्याओं का होगा निवारण
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना
सिवान | कृष्ण मुरारी पांडेय
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार पटना के निर्देश पर जिले में 16 अगस्त से 20 सितम्बर 2025 तक ‘राजस्व महाअभियान’ चलाया जाएगा। इस दौरान भूमि संबंधी रिकार्ड को अद्यतन करने, परिमार्जन (खाता, खेसरा, रकवा, नाम आदि में सुधार) और उत्तराधिकार/बंटवारा नामांतरण से जुड़े आवेदनों का निपटारा कैंप मोड में किया जाएगा। सोमवार को अभियान के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए जिला पदाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश ने समाहरणालय परिसर से प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

भूमि विवाद और गलत रिकॉर्ड का होगा समाधान
अभियान के तहत आम रैयतों और भू-धारियों को भूमि संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए जिला और अंचल स्तर पर शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों में राजस्व अधिकारी, अंचल अधिकारी और प्रशिक्षित कर्मी मौके पर ही शिकायतों का निपटारा करेंगे। जिला पदाधिकारी ने अभियान के सुचारू संचालन के लिए पूर्व में ही विस्तृत आदेश जारी किया है।
जिला और अंचल स्तर पर दी गई प्रशिक्षण
अभियान से पहले 4 अगस्त को समाहरणालय सभागार में जिला और अंचल स्तर के अधिकारियों-कर्मियों को राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। मास्टर ट्रेनर में भूमि सुधार उप समाहर्त्ता सीवान सदर श्रीमती नलिनी कुमारी, सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी पिंटू कुमार, अंचल अधिकारी हसनपुरा उदयन सिंह, राजस्व अधिकारी महाराजगंज मो. राशिद हसन और राजस्व कर्मचारी ऋतु राज शामिल थे।
सभी संबंधित अधिकारी रहेंगे मुस्तैद
अभियान में अपर समाहर्ता, बंदोबस्त पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, उप समाहर्त्ता भूमि सुधार, प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी और राजस्व अधिकारी सक्रिय रूप से भाग लेंगे। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि अभियान के दौरान जनता की समस्याओं के शीघ्र समाधान को प्राथमिकता दी जाएगी, ताकि भूमि विवाद और रिकॉर्ड संबंधी गड़बड़ियों को जड़ से खत्म किया जा सके।