Siwan News : भगवानपुर हाट के रामपुर पांडेय टोला में फंदे से लटकी मिली महिला की लाश

Share

घरेलू विवाद में विवाहिता की संदिग्ध मौत
मायके वालों ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप, पुलिस जांच में जुटी

न्यूज़ डेस्क, केएमपी भारत, बसंतपुर/भगवानपुर |
रविवार की शाम भगवानपुर थाना क्षेत्र के रामपुर पांडेय टोला गांव में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की पहचान प्रमोद साह की 35 वर्षीय पत्नी चंदा कुमारी के रूप में हुई है। प्राथमिक जांच में मामला आत्महत्या का बताया जा रहा है, लेकिन मृतका के मायके पक्ष ने ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।

- Sponsored -

ससुराल में अकेली थी महिला, पति सुबह ही लौटा था पंजाब से
रविवार को चंदा कुमारी का पति प्रमोद साह पंजाब से घर लौटा था। शाम में मामूली बात पर विवाद हुआ — आरोप है कि आम धोने को लेकर पति-पत्नी के बीच कहासुनी हुई। इसके कुछ ही देर बाद महिला ने कमरे में खुद को बंद कर फांसी लगा ली। घटना के वक्त घर में अन्य परिजन भी मौजूद थे, लेकिन अब सभी फरार बताए जा रहे हैं।

भाई का आरोप: बहन की हत्या कर लटकाया गया शव
मृतका के भाई रामपुकार ने दावा किया कि चंदा कुमारी को मारा-पीटा गया और फिर हत्या कर आत्महत्या का रूप देने के लिए फंदे से लटका दिया गया। उन्होंने पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए ससुराल वालों की गिरफ्तारी की मांग की है।

- Sponsored -

एफएसएल की टीम ने जुटाए सबूत, रिपोर्ट का इंतजार
घटना की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) की टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह तय हो सकेगा कि महिला की मौत आत्महत्या थी या हत्या।

दो मासूमों की मां थी चंदा, अब बच्चों के सामने अनिश्चित भविष्य
चंदा कुमारी अपने पीछे दो बेटे छोड़ गई है— 12 वर्षीय राहुल कुमार और 3 वर्षीय छोटू कुमार। दोनों बच्चों का भविष्य अब अनिश्चित नजर आ रहा है। पिता और चाचा मजदूरी के लिए अक्सर पंजाब में रहते थे और वहीं से परिवार की रोजी-रोटी चलती थी।

घर छोड़कर फरार ससुराल पक्ष, पुलिस कर रही तलाश
घटना के बाद से चंदा कुमारी के ससुराल पक्ष के सभी लोग घर छोड़कर फरार हैं। पुलिस ने संभावित ठिकानों पर दबिश देना शुरू कर दिया है। थानाध्यक्ष का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी होगी और मामले का खुलासा किया जाएगा।

स्थानीय लोगों में गुस्सा, महिला संग न्याय की मांग
गांव में इस घटना को लेकर गम और गुस्से का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि वाकई महिला के साथ अत्याचार हुआ है तो दोषियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए।

पुलिस बोली – हर एंगल से की जा रही जांच
थाना प्रभारी ने बताया कि मामला अत्यंत संवेदनशील है। इसलिए सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट, एफएसएल की जांच और परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
July 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031