देशी कट्टा, कारतूस, चाकू, मोबाइल और दो मोटरसाइकिल बरामद, एक बाइक लूटी हुई निकली
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना

सिवान | कृष्ण मुरारी पांडेय
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने शनिवार को जानकारी दी कि आन्दर थाना पुलिस ने लूट कांड (कांड संख्या 225/25) में शामिल पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से हथियार, नशीला पदार्थ और लूट की गई संपत्ति बरामद हुई है। पुलिस का यह ऑपरेशन शुक्रवार देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर मकसुदहा हाता इलाके में चलाया गया।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, 8 अगस्त की शाम आन्दर थाना क्षेत्र के मकसुदहा हाता में कुछ अपराधी किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहे थे। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही कई युवक भागने लगे, लेकिन घेराबंदी कर पांच को मौके पर पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान इनसे 2 देशी कट्टे, 8 जिंदा कारतूस, 3 चाकू, 4 मोबाइल, 996 ग्राम गांजा जैसा दिखने वाला पदार्थ, लूट की एक मोबाइल, और दो मोटरसाइकिलें बरामद की गईं। इनमें से एक बाइक लूट की थी और दूसरी वारदात में इस्तेमाल हुई थी।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान आकाश कुमार चौधरी (ग्राम आन्दर), रोहित कुमार साह, राहुल यादव (दोनों ग्राम फरीदपुर, थाना हुसैनगंज), नेहाल कुमार सिंह (ग्राम गौरा) और आसिफ अली उर्फ गोलू (ग्राम सुल्तानपुर) के रूप में हुई है। पूछताछ में सभी ने आन्दर थाना कांड संख्या 225/25 में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। उनकी निशानदेही पर लूटी गई बाइक भी बरामद हुई।
बताया कि गिरोह का मकसद आस-पास के इलाके में लूट और अन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम देना था। बरामद हथियार और नशीला पदार्थ संकेत देते हैं कि गिरोह संगठित तरीके से अपराध की तैयारी कर रहा था। गिरफ्तार आरोपियों के आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है।
आन्दर थानाध्यक्ष ने बताया कि इस कार्रवाई में पुलिस बल की सतर्कता और त्वरित प्रतिक्रिया से संभावित बड़ी वारदात टल गई। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने टीम को सराहते हुए कहा कि अपराधियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी और इलाके में शांति बनाए रखना पुलिस की प्राथमिकता है। सिवान पुलिस ने अपील की है कि लोग संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत दें, ताकि समय रहते अपराध रोका जा सके।