टेढ़ी घाट-छपिया नहर किनारे वाहन चेकिंग के दौरान दबोचा गया विशाल यादव, पूर्व में भी कई मामलों में नामजद
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना
सिवान। हुसैनगंज थाना की पुलिस ने बुधवार देर शाम अवैध हथियार और नशीले पदार्थ के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने बताया कि 10 सितंबर को टेढ़ी घाट, छपिया नहर के किनारे विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान एक संदिग्ध युवक को रोककर तलाशी ली गई। युवक की पहचान विशाल यादव, पिता बादशाह यादव, साकिन गोपी पतिआव, थाना एम.एच. नगर, जिला सिवान के रूप में हुई। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने दी।
तलाशी में उसके पास से एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और 254 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने मौके पर ही उसे गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में हुसैनगंज थाना कांड संख्या-352/25, दिनांक-10.09.25 दर्ज किया गया है। उस पर आर्म्स एक्ट की धारा 25 (1-बी) ए/26 तथा मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 20 (b)(ii)(B) के तहत मामला कायम कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, विशाल यादव का आपराधिक इतिहास भी खंगाला गया। उसके खिलाफ पहले से तीन मामले दर्ज हैं—हुसैनगंज थाना कांड संख्या 301/25 (धारा 309(4) BNS), रघुनाथपुर थाना कांड संख्या 48/25 (धारा 317(4)/317(5) BNS) और कांड संख्या 49/25 (धारा 305(B) BNS)।
इस छापेमारी में थानाध्यक्ष छोटन कुमार के नेतृत्व में पु.अ.नि. अमान अशरफ, रविन्द्र कुमार, निर्मला सुमन और परि.पु.अ.नि. दीपक कुमार शामिल थे। पुलिस अधीक्षक श्री तिवारी ने कहा कि अवैध हथियार और नशीले पदार्थों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।