मायके पक्ष ने लगाया गला दबाकर हत्या का आरोप
बिहार डेस्क, केएमपी भारत, पटना
महाराजगंज। अनुमंडल मुख्यालय के पुरानी बाजार स्थित एक किराए के मकान में रविवार की शाम दो माह की गर्भवती महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतका की पहचान हसनपुरा थाना क्षेत्र के महुअल माहाल गांव निवासी सनी कुमार पांडेय की 22 वर्षीय पत्नी मनीषा देवी के रूप में हुई है। मनीषा की शादी महज पांच महीने पहले, 5 मार्च 2025 को दरौली थाना क्षेत्र के बेलसनी गांव निवासी मनीषा के साथ हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार हुई थी।
घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पड़ोसियों को घटना की जानकारी सोमवार सुबह मिली। इसके बाद परिजनों ने मनीषा को आनन-फानन में शहर के एक निजी क्लिनिक में ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की पुष्टि होते ही ससुराल वाले शव को लेकर अपने गांव महुअल माहाल चले गए और चुपचाप अंतिम संस्कार की तैयारी में जुट गए।
मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप
मनीषा के भाई अजय पांडेय ने बताया कि रविवार शाम को बहन ने फोन कर रोते हुए बताया कि उसका पति से झगड़ा हुआ है। मैंने समझाते हुए कहा कि पति-पत्नी में छोटी-मोटी बात होती रहती है, जाकर खाना बना लो। इसके करीब आधे घंटे बाद मैंने दोबारा फोन किया, लेकिन मनीषा ने कॉल रिसीव नहीं किया। इसके बाद रात करीब 9 बजे मैं महाराजगंज पहुंचा, तो वहां उसका डेरा बंद था। फिर मैं पास के एक निजी क्लिनिक गया, जहां बताया गया कि गला दबाकर मनीषा की हत्या कर दी गई है।
पुलिस ने शव को लिया कब्जे में
ग्रामीणों से सूचना मिलने के बाद हसनपुरा थाना की पुलिस सक्रिय हुई और मृतका के ससुराल पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही मौत के कारण की पुष्टि की जा सकेगी।
एफएसएल टीम लौटी वापस
मामले की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल पर फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की टीम भी पहुंची। लेकिन मकान पर ताला लगा हुआ मिलने के कारण टीम बिना जांच किए ही वापस लौट गई।
इलाके में फैली सनसनी
इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। लोग यह मानने को तैयार नहीं हैं कि नई-नवेली दुल्हन की यूं अचानक मौत हो सकती है। परिजन और ग्रामीण घटना की गहन जांच और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जांच पूरी निष्पक्षता से की जाएगी।