सीवान : प्रधानमंत्री के दौरे से पहले शाही इमाम का सीवान दौरा

Share

20 जून के कार्यक्रम को लेकर तैयारियों की समीक्षा, मंसूर आलम के साथ की मुस्लिम समाज से अपील

केएमपी भारत। सीवान |

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 20 जून को सीवान दौरे को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इसी क्रम में मंगलवार को हजरत मौलाना असगर अली, शाही इमाम पटना का सीवान आगमन हुआ। उन्होंने आयोजन की तैयारियों का जायजा लिया और मुस्लिम समुदाय से कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की।

शाही इमाम के साथ इस दौरान सीवान के जाने-माने समाजसेवी और जदयू के वरिष्ठ नेता मंसूर आलम भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समाज को एकजुट होकर इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को सफल बनाना चाहिए। यह अवसर केवल सीवान ही नहीं, बल्कि पूरे बिहार के लिए गौरव का क्षण होगा।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी रहेंगे मौजूद

मंसूर आलम बोले– अल्पसंख्यकों के हितों के प्रति प्रतिबद्ध हैं मुख्यमंत्री

मंसूर आलम ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वयं भी इस कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री का हमेशा से अल्पसंख्यक समाज के प्रति विशेष स्नेह और संवेदना रही है। उनके शासन में मुस्लिम समाज की समस्याओं को गंभीरता से सुना और सुलझाया जाता है।

मंसूर आलम ने कहा, “नीतीश कुमार अल्पसंख्यकों के लिए योजनाएं बनाते हैं, उन्हें सम्मान देते हैं और समाज की बेहतरी के लिए निरंतर प्रयासरत रहते हैं। ऐसे में मुस्लिम समाज का भी फर्ज है कि वह इस सरकारी कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।”

मौलाना असगर अली की अपील– शांति और एकजुटता से बने मिसाल

‘सीवान के लोग इस मौके को भाईचारे का प्रतीक बनाएं’

शाही इमाम असगर अली ने कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर मुस्लिम समाज को यह दिखाना चाहिए कि हम सभी लोकतांत्रिक प्रक्रिया और सामाजिक समरसता के पक्षधर हैं। उन्होंने कहा कि 20 जून को आयोजित कार्यक्रम में मुस्लिम समाज की सशक्त भागीदारी से एकता, शांति और भाईचारे का संदेश पूरे देश में जाएगा।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
January 2026
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031