सीवान : चलो जसौली: एनडीए की शक्ति प्रदर्शन की तैयारी जोरों पर

Share

सीवान के परी वाटिका में हुई एनडीए की अहम बैठक, केंद्रीय मंत्रियों और शीर्ष नेताओं ने भरा जोश

केएमपी भारत। सीवान | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सीवान दौरे को लेकर एनडीए ने मंगलवार को परी वाटिका में रणनीतिक बैठक आयोजित की, जिसकी अध्यक्षता भाजपा के जिला अध्यक्ष राहुल तिवारी ने की और संचालन जदयू जिलाध्यक्ष चंद्रकेतु सिंह ने किया। बैठक में भाजपा, जदयू, लोजपा (रामविलास), हम और अन्य घटक दलों के शीर्ष नेताओं ने भाग लिया।

हर गांव में गूंज रहा है—चलो जसौली

बैठक को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री मंगल पांडे ने कहा “हमारा हर कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर मोदी जी के कार्यक्रम का न्योता दे रहा है। जसौली चलो—यह अब सिवान की जनभावना बन गई है।” उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के अब तक के सभी कार्यक्रमों को पीछे छोड़ने वाला यह आयोजन होगा, और सारण की जनता ऑपरेशन सिंदूर के लिए धन्यवाद देने उमड़ेगी।

“जसौली में टूटेगा अब तक का हर रिकॉर्ड” — दिलीप जायसवाल

प्रधानमंत्री के एक्शन और आत्मनिर्भर भारत की शक्ति पर दिया जोर

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा— “पिछली बार जब पीएम मिथिला आए थे, पुलवामा हुआ था। और फिर 22 मिनट में 9 आतंकी अड्डे नष्ट कर दिए गए। पाकिस्तान में 96 जनाजे उठे। अब जसौली में वैसी ही ऐतिहासिक भीड़ उमड़ेगी।” उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि भारत ने अपनी ताकत का लोहा पूरी दुनिया में मनवाया।

“जंगल राज से स्वर्ण युग की ओर” — संजय झा का हमला

जदयू नेता बोले: अब बिहार बदल गया है, दुनिया देखेगी सिवान का जलवा

जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा— “जंगलराज में लोग दिन में घर से निकलने से डरते थे, आज सुशासन का माहौल है। सिवान का कार्यक्रम मिथिला की भीड़ को भी पछाड़ेगा।”

“गरीबी से ताकत की ओर” — ललन सिंह का दावा

80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज, आत्मनिर्भर भारत की मिसाल

केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा— “2014 में भारत दसवें नंबर की अर्थव्यवस्था था, अब चौथे नंबर पर है। 2027 तक तीसरे स्थान पर आने का लक्ष्य है।” उन्होंने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर में देश निर्मित मिसाइलों का उपयोग हुआ, जो आत्मनिर्भर भारत की सबसे बड़ी उपलब्धि है।

“आज कोई अपराधी बंदूक निकालने की हिम्मत नहीं करता” — पुराने दिनों को याद करते हुए बोले ललन सिंह

“हम लोग जब समता पार्टी के जमाने में सिवान आए थे, टेंट देना लोग अपनी जान के डर से मना कर देते थे। आज वह दौर बीत गया है।” उन्होंने कहा कि अब न कानून का डर है, न लोगों को अपराधियों से डर है।

“राजनीतिक मेंढकों से सावधान रहें”

गठबंधन को ‘पांच पांडव’ बताया, लक्ष्य—सारण की 24 में 24 सीट

एनडीए नेताओं ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि— “गर्मी बीत रही है, बरसात में राजनीतिक मेंढक बाहर निकलेंगे—ध्यान मत दीजिए। अर्जुन की तरह 24 सीटों पर ध्यान रखिए। पांच दल, पांच पांडव और कौरव सेना की हार निश्चित है।”

शक्ति प्रदर्शन में जुटे एनडीए के दिग्गज नेता

बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, विधायक और पूर्व सांसद रहे मौजूद

बैठक में भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, विधायक विजय लक्ष्मी कुशवाहा, पूर्व सांसद ओम प्रकाश यादव, पूर्व विधायक विक्रम कुमार, लोजपा जिला अध्यक्ष महादेव पासवान, हम पार्टी अध्यक्ष अभय सिंह, सहित रमेश कुशवाहा, अजय सिंह, हेम नारायण शाह, अनुराधा गुप्ता, आभा देवी, सुशीला देवी, आदित्य कुमार पाठक जैसे तमाम प्रमुख नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
January 2026
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031