“चलो जसौली” के नारों से गूंज उठा सिवान, भाजपा ने निकाली विशाल बाइक रैली

Share

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ता उतरे सड़कों पर, जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत

केएमपी भारत। सिवान।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले भाजपा ने सिवान में शक्ति प्रदर्शन करते हुए एक भव्य बाइक रैली निकाली। गुरुवार को यह बाइक रैली भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राहुल तिवारी के नेतृत्व में निकाली गई, जिसमें हजारों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए। रैली में बिहार सरकार के स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री मंगल पांडेय, दरौंदा विधायक करनजीत सिंह उर्फ ब्यास सिंह, नगर अध्यक्ष सोनू सिंह, भाजपा नेता मुकेश कुमार बंटी, जिला महामंत्री अनुराधा गुप्ता, मंत्री पंकज किशोर सिंह, चंद्र विजय प्रकाश उर्फ हैप्पी यादव, मीडिया प्रभारी आदित्य कुमार पाठक, मुकेश कसेरा, राकेश कुमार उर्फ कल्लू पांडेय सहित तमाम नेता मौजूद रहे।

- Sponsored -

दुर्गा मंदिर से शुरू होकर पूरे शहर में गूंजे नारे

रैली की शुरुआत सिवान के फतेहपुर स्थित दुर्गा मंदिर से हुई, जो हॉस्पिटल रोड, हॉस्पिटल मोड़, बबुनिया मोड़, स्टेशन रोड, शांति बट वृक्ष, थाना रोड, जेपी चौक, गोपालगंज मोड़, महादेवा हाकम और बाईपास होते हुए पुनः दुर्गा मंदिर पर समाप्त हुई। पूरे रास्ते कार्यकर्ता मोटरसाइकिलों पर सवार होकर भाजपा के झंडे लहराते दिखे।

“चलो जसौली” का लगा गूंजता नारा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 20 जून को सिवान के जसौली खर्ग में होने वाली ऐतिहासिक जनसभा को सफल बनाने के उद्देश्य से निकाली गई इस रैली में “चलो जसौली, चलो जसौली” का नारा जमकर गूंजा। कार्यकर्ताओं में जबरदस्त जोश और उत्साह देखने को मिला।

शहरवासियों ने किया भव्य स्वागत

रैली के दौरान शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर मंत्री मंगल पांडेय और अन्य नेताओं का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। स्थानीय लोगों ने जगह-जगह स्वागत द्वार बनाकर भाजपा कार्यकर्ताओं का अभिनंदन किया। आमजन ने हाथ जोड़कर अभिवादन किया और कई स्थानों पर जलपान की भी व्यवस्था की गई।

प्रधानमंत्री के स्वागत को तैयार है सिवान

भाजपा नेताओं ने कहा कि 20 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब सिवान की धरती पर कदम रखेंगे, तब पूरा जिला उनके स्वागत को तैयार रहेगा। यह बाइक रैली उसी का प्रतीक है कि जनता मोदी जी के आगमन को लेकर उत्साहित है।

पूरे कार्यक्रम में अनुशासन और उत्साह का अद्भुत समन्वय

पूरे रैली के दौरान कार्यकर्ताओं ने अनुशासन का पालन करते हुए शहर के प्रमुख मार्गों से शांतिपूर्ण ढंग से मार्च निकाला। ट्रैफिक व्यवस्था भी सुचारु रही और स्थानीय प्रशासन ने सहयोग किया।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031