जीरादेई से जन सुराज का संदेश : युवाओं का पलायन रोकना पहली गारंटी https://youtu.be/AjJ2LodidEE?si=RxwEVPdB7r1kfUga
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना
सिवान | जन सुराज पार्टी के प्रदेश कार्य समिति सदस्य एवं 106 जीरादेई विधानसभा क्षेत्र के संभावित प्रत्याशी मुन्ना पांडेय ने कहा कि पार्टी का सबसे बड़ा एजेंडा युवाओं का पलायन रोकना है। वे बुधवार को मैरवा स्थित जन सुराज के कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अगर बिहार में उनकी सरकार बनती है तो यहां के युवाओं को अपने राज्य में ही रोजगार मिलेगा। “बिहार से मजदूरी के लिए बाहर जाने की मजबूरी खत्म होगी। हर युवा को बिहार में ही 10 से 15 हजार रुपये की मासिक रोजी-रोजगार उपलब्ध कराना हमारी पहली गारंटी है,” पांडेय ने कहा।
उन्होंने परिवार लाभ कार्ड का जिक्र करते हुए बताया कि यह हर परिवार की तरक्की की गारंटी बनेगा। शिक्षा और रोजगार को जन सुराज की प्राथमिकता बताते हुए उन्होंने लोगों से अपील की कि इस बार वोट जात-पात या प्रलोभन में नहीं बल्कि अपने बच्चों के भविष्य के लिए करें।
पांडेय ने कहा कि प्रशांत किशोर का मानना है कि जब तक बिहार में शिक्षा और रोजगार की व्यवस्था मजबूत नहीं होगी, तब तक विकास अधूरा रहेगा। उन्होंने कहा कि जन सुराज सरकार बनने पर युवाओं का पलायन बंद होगा और बिहार आत्मनिर्भर बनेगा।