दिल्ली स्थित विशेषज्ञ संस्थान को शामिल करने का दिया सुझाव
डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की जन्मभूमि में बच्चों की आंखों के लिए लगेगा स्वास्थ्य शिविर-
“आपन सिवान” के संयोजक प्रमोद कुमार मल्ल ने शुरू की पहल
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना
सिवान।
डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की जन्मस्थली जीरादेई में 0 से 6 वर्ष आयु के बच्चों की आंखों की जांच हेतु स्वास्थ्य शिविर लगाने की मांग उठी है। इस संबंध में सामाजिक संगठन “आपन सिवान” के संयोजक प्रमोद कुमार मल्ल ने मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी (CMO) सह सिविल सर्जन सीवान को ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन में बताया गया है कि जीरादेई प्रखंड में लगभग 60 हजार छोटे बच्चे हैं, जिनमें से अनुमानित 13,500 बच्चों को आंखों की किसी न किसी समस्या से ग्रसित होने की आशंका है।
प्रमोद कुमार मल्ल ने मांग की है कि दिल्ली स्थित डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सेंटर फॉर ऑप्थलमिक साइंसेज को इस कार्य में शामिल किया जाए। यह संस्था देशभर में नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही है।
उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए जरूरी है कि वहां के बच्चे स्वस्थ और शिक्षित हों, और इसके लिए उनकी आंखों की रोशनी सुरक्षित रहना अनिवार्य है।
अब देखना होगा कि प्रशासन इस जनहित मांग पर कितनी जल्दी पहल करता है।