Siwan: कैंसर से डरने की जरूरत नहीं, अब इलाज संभव: डॉ. संदीप

Share

जयप्रभा मेदांता हॉस्पिटल द्वारा सीवान में हेल्थ टॉक, विशेषज्ञों ने बताए कैंसर के लक्षण और इलाज के विकल्प

बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना

सीवान | जयप्रभा मेदांता सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल, पटना द्वारा शनिवार को शहर में आयोजित हेल्थ टॉक में सर्जरी ऑन्कोलॉजी विभाग के एसोसिएट डायरेक्टर डॉ. संदीप कुमार ने कहा कि अब कैंसर से डरने की जरूरत नहीं है। हर प्रकार के कैंसर का इलाज अब उपलब्ध है और शुरुआती अवस्था में इसकी पहचान हो जाए तो मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर सामान्य जीवन जी सकता है।

लक्षणों को नजरअंदाज न करें, समय रहते जांच जरूरी
डॉ. संदीप ने कहा कि शरीर में किसी भी तरह के असामान्य बदलाव को नजरअंदाज न करें। बार-बार मुंह में छाले, गले में सूजन, निगलने में परेशानी—ये मुंह और गले के कैंसर के संकेत हो सकते हैं। पेट में भारीपन, गैस, भूख में कमी और वजन घटने जैसे लक्षण पेट के कैंसर के हो सकते हैं।
महिलाओं में निपल से पानी या खून आना, कोई गांठ होना स्तन कैंसर का लक्षण हो सकता है। मैनोपॉज के बाद रक्तस्राव, मोटापा, मधुमेह आदि बच्चेदानी व सर्वाइकल कैंसर के लक्षण माने जाते हैं।

गरीब मरीजों के लिए पीपी मोड पर इलाज
उन्होंने बताया कि जयप्रभा मेदांता हॉस्पिटल में राज्य सरकार के सहयोग से पीपी मोड पर गरीब मरीजों का इलाज किया जाता है। इसके तहत वे मरीज जिनकी सालाना आय ₹2.5 लाख से कम है और जो बिहार के निवासी हैं, उन्हें लाभ मिलता है।

रोबोटिक सर्जरी अब किफायती और कारगर
डॉ. संदीप ने बताया कि अब हॉस्पिटल में कैंसर की सभी तरह की सर्जरी—ओपन, लैप्रोस्कोपिक और रोबोटिक—उपलब्ध है। स्वदेशी रोबोट आने के बाद यह तकनीक काफी सस्ती हुई है। रोबोटिक सर्जरी से दर्द कम होता है, खून की हानि न्यूनतम होती है और मरीज जल्दी स्वस्थ हो जाता है।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
November 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930