केएमपी भारत। लकड़ी नबीगंज (सीवान)।
लकड़ी नवीगंज में क्रिकेट के मैदान में क्रिकेट खेल रहे तीन युवकों पर पड़ोसियों ने जानलेवा हमला कर दिया। घटना शनिवार देर शाम की है जब जलालपुर गांव के मैदान में क्रिकेट खेलते समय विवाद हुआ और देखते ही देखते बैट, बल्ला और विकेट से लैस पड़ोसी युवकों ने हमला बोल दिया। इस हमले में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज सिवान सदर अस्पताल में चल रहा है।
गाली-गलौज के बाद हमला, सिर पर वार कर किया लहूलुहान
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जलालपुर गांव निवासी नीरज कुमार (18 वर्ष, पिता: काशीनाथ राय), रतनजोत राय (पिता: संजय राय) और शुभम कुमार (पिता: जयप्रकाश प्रसाद) गांव की जमीन पर क्रिकेट खेल रहे थे। इसी दौरान पड़ोसी युवकों ने वहां आकर वर्चस्व जताते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपितों ने बैट-बल्ला और विकेट से हमला बोल दिया। हमले में तीनों युवकों को बुरी तरह पीटा गया और उनके सिर पर बेरहमी से वार किया गया, जिससे वे लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़े। घटना के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।

इलाज के लिए पहले नबीगंज फिर सिवान सदर अस्पताल रेफर
घटना की सूचना मिलते ही लकड़ी नबीगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवकों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद तीनों को बेहतर चिकित्सा के लिए सिवान सदर अस्पताल रेफर किया गया।
पुलिस ने शुरू की जांच, गांव में तनाव

घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घायल युवकों के परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। वहीं, पुलिस का कहना है कि आरोपितों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।