105 विधानसभा में वैश्य समाज का समर्थन रूपल आनंद के पक्ष में, परिवारवाद और अपराध के खिलाफ चेतावनी
सिवान की बेटी को विधायक बनाने का संकल्प, निर्दलीय चुनाव लड़ाने की भी तैयारी
केएमपी भारत। सिवान |
पटना से निकली वैश्य चेतना रथ यात्रा शनिवार को सिवान पहुंची और सीधे भाजपा नेत्री एवं समाजसेविका रूपल आनंद के आवास पर पहुंचकर जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान “वैश्य जिंदाबाद” के नारों से पूरा इलाका गूंज उठा।
वैश्य चेतना मंच के राष्ट्रीय और प्रांतीय पदाधिकारियों ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि आगामी 105 विधानसभा चुनाव में वैश्य समाज की संख्या 1 लाख से अधिक है और इस सामाजिक ताकत को अब नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। मंच के नेताओं ने एक स्वर में कहा कि रूपल आनंद ही सिवान की अगली विधायक होंगी, और अगर भाजपा या कोई अन्य दल वैश्य समुदाय को टिकट देने से चूकता है तो निर्दलीय चुनाव लड़वाने से भी पीछे नहीं हटेंगे।

परिवारवाद, भ्रष्टाचार और अपराध का विरोध
मंच के प्रदेश संयोजक सुंदर साहू ने तीखे शब्दों में कहा कि अब वैश्य समाज चुप नहीं बैठेगा। यदि टिकट परिवारवाद, भ्रष्टाचार या आपराधिक छवि वाले व्यक्ति को दिया गया, तो उसका कड़ा विरोध होगा। उन्होंने यह भी कहा कि वैश्य चेतना मंच सिर्फ किसी पार्टी का समर्थन नहीं करता, बल्कि समाज के स्वाभिमान की लड़ाई लड़ता है।
हर वर्ग का मिल रहा समर्थन
सिवान की बहू और बेटी के रूप में लोकप्रिय रूपल आनंद को न सिर्फ वैश्य समाज बल्कि अन्य जातियों और समुदायों से भी भारी समर्थन मिल रहा है। महिलाएं, युवा, व्यापारी वर्ग और बुजुर्ग – सभी तबके के लोगों ने उन्हें विधानसभा पहुंचाने का संकल्प लिया है।
भविष्य की रणनीति तय
इस मौके पर मंच की बैठक भी हुई, जिसमें चुनाव प्रचार, जनसंपर्क अभियान और सामाजिक संवाद कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाई गई। मंच ने यह भी कहा कि रूपल आनंद की लोकप्रियता दिन-ब-दिन बढ़ रही है और वे स्वच्छ छवि, समाजसेवा और मजबूत नेतृत्व की प्रतीक बनकर उभरी हैं।