54वां स्थापना दिवस और साइंस ब्लॉक का उद्घाटन समारोह 21 जुलाई को
जेड. ए. इस्लामिया पी.जी. कॉलेज सीवान में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान होंगे मुख्य अतिथि
बिहार डेस्क, केएमपी भारत, पटना
सीवान | विशेष प्रतिनिधि
जेड. ए. इस्लामिया पी.जी. कॉलेज, अहमद गनी नगर, सीवान में सोमवार, 21 जुलाई 2025 को 54वें स्थापना दिवस समारोह का आयोजन बड़े ही भव्य तरीके से किया जा रहा है। इस अवसर पर कॉलेज परिसर में नए साइंस ब्लॉक का उद्घाटन भी किया जाएगा।
समारोह की खास बात यह होगी कि बिहार के माननीय राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे और कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे। राज्यपाल का आगमन कॉलेज प्रांगण में सुबह 11:30 बजे निर्धारित है।
कॉलेज प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यह कार्यक्रम संस्थान के इतिहास में एक गौरवशाली पल के रूप में याद किया जाएगा। कॉलेज के सचिव मोहम्मद जफर अहमद गनी और प्राचार्य डॉ. मोहम्मद इदरीश आलम ने संयुक्त रूप से बताया कि “यह दिन हमारे लिए केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि ज्ञान, परंपरा और आधुनिकता के संगम का प्रतीक है।”
ज्ञान और नवाचार का संगम बनेगा साइंस ब्लॉक
कॉलेज परिसर में निर्मित नया साइंस ब्लॉक विद्यार्थियों के लिए आधुनिक प्रयोगशालाओं और उच्च गुणवत्ता वाली सुविधाओं से सुसज्जित होगा। यह ब्लॉक विज्ञान के क्षेत्र में शोध और व्यावहारिक शिक्षा के नए द्वार खोलेगा।
शिक्षा की मजबूत नींव पर आगे बढ़ता इस्लामिया कॉलेज
जेड. ए. इस्लामिया पी.जी. कॉलेज, बीते 54 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में अपना परचम लहराता आ रहा है। संस्थान ने न सिर्फ अकादमिक स्तर पर बल्कि सामाजिक जागरूकता और नेतृत्व के क्षेत्र में भी कई उपलब्धियां हासिल की हैं।
समारोह में आमंत्रित हैं सभी गणमान्य नागरिक
कॉलेज प्रशासन ने सभी शिक्षाविदों, पूर्व छात्रों, स्थानीय बुद्धिजीवियों और जनप्रतिनिधियों से इस आयोजन में सम्मिलित होकर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाने की अपील की है।
कार्यक्रम की सफलता के लिए कॉलेज के प्रबंधन, कर्मचारी और छात्रगण दिन-रात तैयारी में जुटे हुए हैं।