Supaul: छातापुर में भाई बना हैवान, मामूली विवाद में दो भाइयों और भतीजे पर बरसाईं गोलियां

Share

शौचालय विवाद बना खूनी संघर्ष का कारण, एक की मौत, दो घायल, आरोपी गिरफ्तार

बिहार डेस्क, केएमपी भारत, भागलपुर

सुपौल | छातापुर प्रखंड के माधोपुर पंचायत स्थित वार्ड संख्या 4 के राम टोला गांव में भाई-भाई के रिश्ते को शर्मसार करने वाली सनसनीखेज घटना सामने आई है। मामूली शौचालय विवाद में एक छोटे भाई ने अपने ही दो बड़े भाइयों और एक भतीजे को गोली मार दी। घटना में एक भाई की मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है। गोलीबारी की यह वारदात शुक्रवार रात करीब 10:30 बजे हुई, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई।

शौचालय के उपयोग को लेकर शुरू हुआ था विवाद
परिजनों के अनुसार मृतक डॉ. सुशील कुमार राम, जो पेशे से फिजियोथेरेपिस्ट थे, अपने घर पर ही क्लिनिक चलाते थे। आरोपी चंदन कुमार राम उनके सबसे छोटे भाई हैं। शुक्रवार सुबह चंदन की पत्नी और सुनील राम (बीएलओ एवं प्राथमिक विद्यालय के प्रभारी) की पत्नी के बीच शौचालय के उपयोग को लेकर कहासुनी हो गई थी। चंदन ने एक शौचालय पर ताला लगाकर उसे निजी बना रखा था। इसी को लेकर पहले विवाद हुआ और बाद में उसने जानलेवा हमला कर दिया।

ताबड़तोड़ फायरिंग में डॉ. सुशील की मौत, दो गंभीर
रात को जब माहौल शांत करने के लिए डॉ. सुशील, सुनील और उनका बेटा गुड्डू कुमार बाहर आए तो चंदन ने पहले से छुपकर बैठे हुए अचानक गोलियां चला दीं। डॉ. सुशील को दो, जबकि सुनील और गुड्डू को एक-एक गोली लगी। ग्रामीणों ने घायलों को तुरंत छातापुर सीएचसी पहुंचाया, जहां से उन्हें सुपौल रेफर किया गया। इलाज के दौरान डॉ. सुशील की मौत हो गई।

घटना के बाद बेटियों ने की चाचा की पिटाई
अपने पिता को गोली लगते देख डॉ. सुशील की बेटियां आपा खो बैठीं और चाचा चंदन को पकड़कर पीट डाला। हालांकि बाद में पुलिस ने उसे घर के पीछे झाड़ियों से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी घायल था और फिलहाल सीएचसी में पुलिस अभिरक्षा में इलाजरत है।

मां का दर्द: बेटे को फांसी दो, जमीन बेचकर करूंगी उसके बच्चों की शादी
मृतक की मां उर्मिला देवी ने कहा कि उनका बेटा चंदन शुरू से ही झगड़ालू प्रवृत्ति का रहा है। उन्होंने कहा कि अब वो उसके चेहरे तक को नहीं देखना चाहतीं। उन्होंने न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि चंदन को फांसी की सजा दी जाए और वो खुद जमीन बेचकर उसके बच्चों की परवरिश करेंगी।

पहले भी कर चुका था गोलीबारी, पुलिस की लापरवाही उजागर
ग्रामीणों ने बताया कि एक साल पहले भी चंदन ने घर के दरवाजे पर गोली चलाई थी, जिसमें कोई हताहत नहीं हुआ था। पुलिस ने तब उसे जेल भेजा था लेकिन जमानत पर छूटने के बाद फिर से वह हथियार लेकर घूमने लगा। घटना से कुछ घंटे पहले भी पुलिस मौके पर पहुंची थी लेकिन सिर्फ बाइक जब्त कर वापस लौट गई, जिससे लोगों में पुलिस की भूमिका को लेकर नाराजगी है।

गांव में मातम का माहौल, बेटियों के सवाल ने झकझोरा
डॉ. सुशील की पत्नी रंभा देवी बेसुध होकर बार-बार एक ही सवाल पूछती रहीं: “अब हमारी बेटियों का सहारा कौन बनेगा?” मृतक के छह बेटियों और एक छोटे बेटे की जिम्मेदारी अब टूटे हुए परिवार पर है। गांव की महिलाएं उन्हें ढांढस बंधा रही थीं लेकिन खुद भी उनकी करुण पुकार सुनकर रो पड़ीं।

पुलिस ने कहा: आरोपी गिरफ्तार, केस दर्ज
थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी चंदन कुमार राम को गिरफ्तार कर लिया गया है और न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। घटनास्थल से तीन खोखे बरामद किए गए हैं, हालांकि हथियार की बरामदगी अब भी नहीं हो सकी है। पूरे मामले में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

स्थानीय लोगों में आक्रोश, आरोपी को फांसी देने की मांग
गांव के लोग बड़ी संख्या में मृतक के अंतिम दर्शन के लिए जुटे और चंदन को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि ऐसे मानसिकता वाले अपराधी समाज के लिए खतरा हैं और उन्हें बख्शा नहीं जाना चाहिए।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
July 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031