ग्रामीणों का हंगामा – बोले, “पुल नहीं तो वोट नहीं”, दर्जनों गांवों की आवाजाही ठप https://youtu.be/uMX_vFeGBCc?si=pZDCkX8sqqonkwFw
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l मुजफ्फरपुर
बेतिया (प. चम्पारण), अजय शर्मा l गोभर्धना थाना क्षेत्र के पथरी गांव में गुरुवार सुबह बड़ा हादसा होते-होते टल गया। पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण सुखवड़ा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है। तेज बहाव के बीच बखरी बाजार से पढ़कर लौट रही सत्या कुमारी नामक छात्रा साइकिल समेत नदी पार कर रही थी, तभी अचानक फिसलकर पानी में बहने लगी। साथ चल रहे छात्रों के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने दौड़कर बच्ची को बाहर निकाला, हालांकि तेज बहाव में उसकी साइकिल नदी में बह गई।
सत्या कुमारी ने बताया कि बरसात के दिनों में नदी पार करना बेहद खतरनाक हो जाता है और पठन-पाठन पूरी तरह बाधित रहता है। घटना के बाद ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए सड़क जाम कर “पुल नहीं तो वोट नहीं” का नारा लगाया। ग्रामीण सोभन यादव ने कहा कि अधिकारी और नेता कई बार आश्वासन देकर लौट जाते हैं, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ।
ग्रामीणों ने बताया कि पथरी से लेकर सेवरही, सिंघाई, डामरापुर, औरहिया, चम्पापुर, सैमराहनी, शेरवा, बनकटवा, पिपरा, बेला ताढ़ी, गोबरउरा और नौरंगिया समेत दर्जनों गांवों के लोग इस रास्ते से आवागमन करते हैं। पुल नहीं होने से बरसात के मौसम में बच्चों की पढ़ाई, खेती-बाड़ी और जरूरी कामकाज प्रभावित होता है। लोगों ने प्रशासन से जल्द पुल निर्माण की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों।