West Champaran: नरकटियागंज से किन्नर समाज की बड़ी एंट्री- माया रानी ने रैली निकाल कर विधानसभा चुनाव लड़ने का किया ऐलान

Share

बिहार डेस्क l केएमपी भारत l मुजफ्फरपुर

प. चंपारण, बेतिया। अजय शर्मा
नरकटियागंज विधानसभा क्षेत्र की राजनीति में इस बार बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। किन्नर समाज से जुड़ी माया रानी ने विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर बुधवार को एक विशाल रैली निकाली। रैली में प्रदेश के सैकड़ों किन्नरों के साथ स्थानीय लोगों की भी भारी भागीदारी रही।

गाजे-बाजे और नाच-गाने के बीच निकली यह रैली नगर के गोपाला ब्रह्म स्थान से शुरू होकर पूरे शहर का भ्रमण करती हुई धूमनगर चौक पर सभा में तब्दील हो गई। जगह-जगह माया रानी का स्थानीय नागरिकों ने फूल-मालाओं से स्वागत किया। भीड़ और उत्साह को देखते हुए इसे नरकटियागंज की ऐतिहासिक रैली बताया जा रहा है।

सभा को संबोधित करते हुए माया रानी ने कहा कि अब तक क्षेत्र से जितने भी नेता विधानसभा पहुंचे, उन्होंने जनता के लिए कोई ठोस काम नहीं किया। “न अस्पताल की स्थिति सुधरी, न शिक्षा व्यवस्था, न ही सड़क और अन्य जनहित की सुविधाएं बेहतर हुईं। मेरा कोई व्यक्तिगत स्वार्थ नहीं है। जनता मुझे एक मौका दे, मैं नरकटियागंज को विकास की पटरी पर ला दूंगी,” उन्होंने कहा।

वहीं, उनके समर्थन में मौजूद रूबी रानी ने भावुक अपील करते हुए कहा, “हमारा कोई परिवार नहीं है, जनता ही हमारा सबकुछ है। इसलिए हम पूरी ईमानदारी से सेवा करेंगे।”

किन्नर समाज की इस रैली ने चुनावी माहौल को नया मोड़ दे दिया है। अब देखना होगा कि जनता का रुझान किस ओर जाता है।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
November 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930