बिहार डेस्क l पटना
केएमपी भारत न्यूज। सिवान। जिले में वैकल्पिक चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा देने और गरीब मरीजों तक आसान उपचार पहुंचाने के उद्देश्य से माँ देवान्ती इलेक्ट्रो होमियोपैथिक मॉडल चिकित्सालय सह रिसर्च सेंटर ने एक नई पहल की है। यह केंद्र जे.पी. इलेक्ट्रो होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, रिसर्च सेंटर सिवान द्वारा संचालित है। उल्लेखनीय है कि यह रिसर्च सेंटर पिछले करीब 50 सालों से सिवान में इलेक्ट्रो होम्योपैथिक के अध्ययन अध्यापन और रिसर्च का काम करते आ रहा है। संस्था बोर्ड ऑफ इलेक्ट्रो होमियोपैथिक कॉम्पलेक्स सिस्टम ऑफ मेडिसिन, पटना से सम्बद्ध है और भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय से अनुमोदित है।
शुक्रवार को मिलेगा निःशुल्क इलाज
केंद्र प्रबंधन की ओर से बताया गया कि प्रत्येक शुक्रवार सुबह 11 बजे से शाम 3:30 बजे तक मरीजों के लिए निःशुल्क इलाज और परामर्श की सुविधा उपलब्ध रहेगी। आयोजन स्थल गोरख मोड़, महम्मदपुर, बतरौली, सरसर (सिवान) निर्धारित किया गया है।
अनुभवी चिकित्सकों की टीम
रोगियों की सेवा में कई वरिष्ठ चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे। इनमें डॉ. जी.एस. सतसंगी (प्राचार्य), डॉ. डी.के. सिन्हा (रजिस्टार, बोर्ड), डॉ. गोविंद कुमार (मैनेजिंग डायरेक्टर बोर्ड), डॉ. रामजन्म यादव (डायरेक्टर अस्पताल), डॉ. एस.एम. रिज्वी, डॉ. प्रिया कुमारी और डॉ. धनंजय कुमार शामिल हैं।
सेवा ही सर्वोच्च धर्म
संस्थान का उद्देश्य केवल इलाज तक सीमित नहीं है बल्कि अध्ययन, अनुसंधान, अध्यापन और राष्ट्रोत्थान के लिए भी कार्य किया जा रहा है। प्रबंधन का कहना है कि गरीब और जरूरतमंदों को निःशुल्क उपचार देकर समाज की सेवा करना ही उनका प्रमुख लक्ष्य है।
अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.jpelectrohomeopathymedicalcollege.com देखी जा सकती है।