कुचायकोट : पुरखास में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ शुरू, सात दिनों तक गूंजेगा भक्ति का स्वर

Share

मैनेजर साह के संयोजन में आयोजन, ग्रामीणों के सहयोग से बना भक्तिमय माहौल

गांव के श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, भजन-कीर्तन से भक्तिमय हुआ वातावरण
बृज बिहारी पांडेय, डॉ. विनय गुप्ता समेत कई ग्रामीणों ने निभाई अहम भूमिका

- Sponsored -

केएमपी भारत। कुचायकोट (गोपलगंज)।
कुचायकोट प्रखंड के ग्राम पुरखास में शुक्रवार से सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ का शुभारंभ हुआ। आयोजन का संयोजन ग्राम के श्रद्धालु मैनेजर साह द्वारा किया गया है। गांव में जैसे ही कथा की शुरुआत हुई, वातावरण में भक्ति और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला।

श्रीमद् भागवत कथा के पहले दिन पूजा-अर्चना और वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ का शुभारंभ हुआ। कथा स्थल को आकर्षक ढंग से सजाया गया है, जहाँ बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर कथा श्रवण कर रहे हैं। कथा वाचक के श्रीमुख से जब-जब भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का वर्णन होता है, श्रद्धालु भावविभोर हो उठते हैं।

सभी वर्गों का सहयोग, बना भक्तिपूर्ण समरसता का संदेश
महायज्ञ के सफल आयोजन में गांव के बृज बिहारी पांडेय, डॉ. विनय गुप्ता, संजय गुप्ता, श्रीकांत राय समेत दर्जनों ग्रामीणों का सक्रिय सहयोग सराहनीय रहा। गांव के हर वर्ग के लोगों ने तन-मन-धन से सहयोग कर आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई है।

सप्ताह भर चलेगा धार्मिक आयोजन
यह आयोजन सात दिनों तक चलेगा, जिसमें प्रतिदिन कथा प्रवचन के साथ संध्या समय भजन-कीर्तन और प्रसाद वितरण होगा। समापन के दिन हवन-पूजन के साथ विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है।

ग्रामीणों में उमंग और आस्था
इस धार्मिक आयोजन को लेकर पूरे गांव में उत्सव जैसा माहौल है। श्रद्धालुओं में गजब की श्रद्धा और भक्ति देखने को मिल रही है। ग्रामीणों ने इसे गांव की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और धार्मिक एकता का प्रतीक बताया।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031