सेंट्रल डेस्क l केएमपी भारत l गुवाहाटी
गुवाहाटी। शक्ति की देवी मां कामाख्या के दरबार में दर्शन के लिए देशभर से श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। नीलांचल पर्वत स्थित इस प्राचीन शक्तिपीठ में भाद्रपद माह के चलते विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन हो रहा है। इसी क्रम में हजारों श्रद्धालु सोमवार को दर्शन हेतु कतारों में खड़े रहे ।
मंदिर परिसर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ने लगती है। कई श्रद्धालु दूर-दराज़ से आकर यहां रातभर रुकते हैं ताकि वे सुबह की आरती में शामिल हो सकें। दर्शन के लिए मंदिर प्रशासन की ओर से कूपन व्यवस्था की गई है, लेकिन भारी संख्या में भीड़ होने के कारण भक्तों को लंबे इंतजार का सामना करना पड़ रहा है।
श्रद्धालुओं का मानना है कि मां कामाख्या का आशीर्वाद प्राप्त करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। भीड़ प्रबंधन को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं और दर्शन के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए स्वयंसेवक भी लगातार सहयोग कर रहे हैं।
मंदिर में आस्था और भक्ति का ऐसा वातावरण है कि हर कोई मां की एक झलक पाने को उत्सुक है। श्रद्धालु ‘जय मां कामाख्या’ के जयकारों से माहौल को भक्तिमय बना रहे हैं। https://youtu.be/llqp2vs-5LI?si=yzxhsyFueqX0mObX