बिहार डेस्क l केएमपी भारत l भागलपुर
सहरसा। शहर के न्यू कॉलोनी निवासी, स्वास्थ्य विभाग के सेवानिवृत्त कर्मी और समाजसेवी बैजनाथ प्रसाद सिंह का कैंसर से लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वे 82 वर्ष के थे। उनका इलाज लंबे समय से पटना स्थित आईजीआईएमएस एवं बुद्धा कैंसर संस्थान में चल रहा था, जहां शनिवार देर रात उन्होंने अंतिम सांस ली।
स्व. बैजनाथ प्रसाद सिंह सामाजिक सरोकारों से जुड़े रहते थे और सेवा-निवृत्ति के बाद भी सहरसा में रहकर समाजसेवा में सक्रिय रहे। उनके परिवार में पुत्र अभिनंदन उर्फ संतोष कुमार सिंह, आशुतोष कुमार सिंह, पूनम सिंह, रेणु सिंह, निनी सिंह, रंजना सिंह सहित अन्य सदस्य हैं। उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार सिमरिया घाट पर परिजनों की उपस्थिति में किया गया।
बड़े पुत्र अभिनंदन सिंह ने बताया कि उनके पिता को सहरसा और यहां के लोगों से अत्यधिक लगाव था। गांव में सुविधाएं उपलब्ध होने के बावजूद उन्होंने सहरसा में रहना ही पसंद किया।
उनके निधन पर शोक व्यक्त करने वालों में विकास कुमार यादव, इंडिया पैथोलॉजी के संचालक मुकेश चौधरी, सचिन कुमार, रवि कुमार, गंगा यादव, अजय शर्मा, सत्यम यादव, मोहन चौधरी, सुनील कुमार सिंह, अभय सिंह, श्यामल सिंह, आदर्श सिंह, जटाशंकर सिंह, वार्ड पार्षद चंदन सिंह, पूर्व पार्षद महेंद्र शर्मा सहित कई राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हैं।