Barahalganj News : “मां के नाम पौधरोपण” अभियान में नगर पंचायत बड़हलगंज की जोरदार सहभागिता

Share

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित वेबिनार में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री बेचनराम और चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर रहे मौजूद

नगर पंचायत ने वृक्षारोपण और संरक्षण के लिए बनाई विस्तृत योजना
पर्यावरण संरक्षण, अमृत सरोवर और नदी स्वच्छता पर दिया जाएगा विशेष फोकस

न्यूज़ डेस्क, गोरखपुर | घनश्याम यादव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर “मां के नाम पौधरोपण” अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में एक प्रदेश स्तरीय वेबिनार आयोजित किया गया। इस वेबिनार में नगर पंचायत बड़हलगंज ने भी उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाई।

नगर पंचायत कार्यालय के विश्वनाथ उमर सभागार में आयोजित कार्यक्रम में एसटी/एससी आयोग के उपाध्यक्ष व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री श्री बेचनराम की गरिमामयी उपस्थिति रही। उनके नेतृत्व में चेयरमैन श्रीमती प्रीति उमर, चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर, अधिशासी अधिकारी रामसमुख, सभी सभासद और नगर पंचायत कर्मियों ने वेबिनार में हिस्सा लिया।

बड़हलगंज नगर पंचायत का संकल्प: पौधरोपण को बनाएंगे जन-आंदोलन

मुख्यमंत्री के संबोधन से प्रेरित होकर नगर पंचायत ने बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण के साथ-साथ उनके संरक्षण की योजना तैयार की है। सामाजिक संगठनों, स्वयंसेवकों और आम नागरिकों को इस अभियान से जोड़ने का निर्णय लिया गया है, ताकि “मां के नाम
पौधरोपण” एक जनांदोलन का रूप ले सके।

भगवान श्रीराम के चित्र भेंट कर राज्यमंत्री का हुआ सम्मान
सभासदों और स्थानीय नेताओं की भी रही सक्रिय भागीदारी

कार्यक्रम से पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर ने राज्यमंत्री बेचनराम का माल्यार्पण कर स्वागत किया और उन्हें भगवान श्रीराम का तैलचित्र भेंट किया। कार्यक्रम में सभासद राजीव मिश्रा, दीपक गौड़, दीपक शर्मा, सूरज सोनकर, रवि साहनी, साथ ही सभासद प्रतिनिधि रामदास मद्धेशिया, ऋषि चंद, संजय सोनकर, लिपिक सुनील कुमार और नगर पंचायत के कई अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

इसके अलावा भाजपा नेता अरविंद सिंह, संजय मौर्य, रविन्द्र चौधरी, विपुल साहनी, नेयाज अहमद, विकास गौड़, हिमांशु गौड़ जैसे गणमान्य जनों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी प्रभावशाली बना दिया।

मुख्यमंत्री योगी का संदेश: वृक्षारोपण से ही होगा प्रकृति और भविष्य का संरक्षण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वेबिनार में प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि प्रकृति की सेवा “मां” की सेवा के बराबर है। हर नागरिक को अपने जीवन में कम से कम एक पौधा अपनी मां के नाम जरूर लगाना चाहिए। इसी विचार को आत्मसात करते हुए नगर पंचायत बड़हलगंज ने भी हर वर्ग के लोगों को अभियान में जोड़ने की पहल की है।

अगले चरण में अमृत सरोवर और स्वच्छ नदी मिशन पर भी होगी कार्ययोजना

नगर पंचायत अब अमृत सरोवर, नदियों की सफाई और पर्यावरण संरक्षण से जुड़े अन्य अभियानों पर भी कार्य योजना बना रही है, जिससे बड़हलगंज क्षेत्र को हराभरा और प्रदूषणमुक्त बनाया जा सके।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
September 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930