Varanasi Division: आशीष जैन ने संभाली वाराणसी रेल मंडल की कमान

Share

मॉडर्न कोच फैक्ट्री, रायबरेली से पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी तक का सफल सफर

सेंट्रल डेस्क। केएमपी भारत। वाराणसी

वाराणसी। पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी मंडल को सोमवार को नया मण्डल रेल प्रबंधक (DRM) मिल गया है। भारतीय रेलवे भंडार सेवा (IRSS) के वरिष्ठ अधिकारी श्री आशीष जैन ने 28 जुलाई को वाराणसी रेल मंडल के DRM पद का कार्यभार ग्रहण किया।

इससे पहले वे रायबरेली स्थित मॉडर्न कोच फैक्ट्री में मुख्य सामग्री प्रबंधक के रूप में कार्यरत थे। सिविल इंजीनियरिंग में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त करने वाले श्री जैन 1995 बैच के अधिकारी हैं। उन्होंने अपने रेलवे करियर की शुरुआत 1997 में पश्चिम रेलवे के अजमेर मंडल में सहायक मंडल सामग्री प्रबंधक के तौर पर की थी।

रेलवे और रक्षा मंत्रालय में रहा प्रभावशाली कार्यकाल
करीब तीन दशक के अपने सेवाकाल में श्री जैन ने वडोदरा, मुंबई, रायपुर, नई दिल्ली जैसे रेलवे मंडलों और जोनों में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों का सफलतापूर्वक निर्वहन किया है। रक्षा मंत्रालय, नई दिल्ली में निदेशक (I.C) के पद पर उनकी पांच वर्षों की प्रतिनियुक्ति उल्लेखनीय रही है। इसके अतिरिक्त रेलवे बोर्ड में डायरेक्टर रेलवे स्टोर्स (DRS) तथा केंद्रीय कार्यशाला आधुनिकीकरण संगठन, नई दिल्ली में मुख्य सामग्री प्रबंधक के पदों पर भी उन्होंने अपनी कार्यकुशलता का परिचय दिया है।

अशोक कुमार,जनसम्पर्क अधिकारी, वाराणसी ने बताया कि सामग्री प्रबंधन और प्रशासन में विशेषज्ञता श्री जैन को सामग्री प्रबंधन और सामान्य प्रशासन में गहरी समझ और अनुभव है। वे रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बीच समान रूप से लोकप्रिय माने जाते हैं। अब वाराणसी मंडल में उनकी अगुवाई में रेलवे कार्यों की गति और गुणवत्ता में और निखार आने की उम्मीद है।

 

 

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
September 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930