देवरिया के उधोपुर गांव में हुई चौंकाने वाली घटना, किछौछा शरीफ में आस्था रखने वाले ईश मोहम्मद ने इबादत के बाद दी जान की कुर्बानी जैसी कोशिश, मेडिकल कॉलेज में मौत
केएमपी भारत। गौरीबाजार (देवरिया)।
ईद-उल-अजहा के मौके पर शनिवार दोपहर देवरिया जिले के गौरीबाजार थाना क्षेत्र के उधोपुर गांव में एक सनसनीखेज घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया। गांव के 60 वर्षीय बुजुर्ग ईश मोहम्मद पुत्र बरसाती ने ईद की नमाज पढ़ने के बाद अपनी ही झोपड़ी में खुद का गला काट लिया। गंभीर हालत में उन्हें पहले देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज और फिर गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
नमाज के बाद झोपड़ी में गए थे आराम करने, गला कटा देख स्तब्ध रह गए परिजन
परिवार के अनुसार, ईश मोहम्मद शनिवार को गांव की मस्जिद में ईद-उल-अजहा की नमाज पढ़ने गए थे। नमाज के बाद वे घर लौटे और झोपड़ी में आराम करने लगे। दोपहर बाद जब घर के सदस्य उन्हें भोजन के लिए बुलाने गए, तो देखा कि वह खून से लथपथ हालत में बेसुध पड़े थे।
उनके मझले पुत्र फैज मोहम्मद अंसारी ने बताया कि जब वह झोपड़ी में पहुंचे, तो देखा कि उनके पिता का गला कटा हुआ था और वह इशारों से कुछ समझाने की कोशिश कर रहे थे। आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए ले जाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी।
खुद की कुर्बानी का प्रयास! पुलिस को इबादत से जुड़ा नजर आ रहा मामला
थानाध्यक्ष नंदा प्रसाद ने बताया कि शुरुआती जांच और परिजनों के बयान से यह प्रतीत हो रहा है कि बुजुर्ग ने खुद ही गला काटा है। पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि ईश मोहम्मद का अंबेडकरनगर जिले के किछौछा शरीफ में आना-जाना रहता था और वे आध्यात्मिक प्रवृत्ति के व्यक्ति थे। पुलिस को आशंका है कि यह घटना किसी धार्मिक भावना या इबादत से जुड़ी कुर्बानी की मंशा का परिणाम हो सकती है। हालांकि, घटना के पीछे के सही कारणों की जांच की जा रही है।
गांव में पसरा मातम, हर कोई स्तब्ध
घटना के बाद उधोपुर गांव में मातम का माहौल है। गांव के लोग इस घटना को लेकर बेहद हैरान और दुखी हैं। हर कोई यही जानना चाहता है कि आखिर क्या वजह रही कि एक बुजुर्ग ने ऐसा आत्मघाती कदम उठाया। परिजनों के अनुसार, ईश मोहम्मद मानसिक रूप से बिल्कुल स्वस्थ थे और किसी प्रकार की बीमारी से भी पीड़ित नहीं थे। हालांकि, उनकी धार्मिक आस्था गहरी थी और वे अक्सर किछौछा शरीफ जाकर इबादत किया करते थे।
पुलिस जुटी जांच में, अंतिम संस्कार की तैयारी
फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना के हर पहलु की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही घटना की वास्तविक वजह स्पष्ट हो सकेगी। परिजन और ग्रामीणों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार की तैयारियां की जा रही हैं।