गोरखपुर के पीपीगंज की महिला पर आरोप, पति का नाम लेकर देती रही धमकी, सालभर तक चलता रहा वसूली का खेल
केएमपी भारत। गोरखपुर।
साइबर अपराध का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। गोरखपुर के पीपीगंज कस्बे की एक महिला पर आरोप है कि उसने वीडियो कॉलिंग के माध्यम से मुंबई के एक व्यापारी को अपने जाल में फंसाया और फिर आपत्तिजनक वीडियो-फोटो के जरिए उसे ब्लैकमेल करते हुए सालभर में 40 लाख रुपये ठग लिए। व्यापारी शुक्रवार को गोरखपुर के पीपीगंज थाने पहुंचा और तमाम डिजिटल सबूतों के साथ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
वीडियो कॉल के जाल में फंसा कारोबारी
पीड़ित व्यापारी ने बताया कि करीब एक साल पहले उसकी एक महिला से फोन पर जान-पहचान हुई थी। बातचीत धीरे-धीरे बढ़ी और महिला ने वीडियो कॉल के जरिए बातचीत शुरू कर दी। इसी दौरान उसने कुछ आपत्तिजनक वीडियो और फोटो भेजे और स्क्रीन रिकॉर्डिंग भी की। कुछ समय बाद महिला ने कहा कि उसके पति को सारी बातों की जानकारी हो गई है और वे पुलिस में रिपोर्ट करने जा रहे हैं। इस डर से व्यापारी ने पहले दो लाख रुपये दे दिए।
ब्लैकमेलिंग का सिलसिला सालभर तक चला
एक बार पैसा मिलने के बाद महिला ने नए-नए बहाने बनाकर कई बार पैसे मांगे। कभी कहा कि वह अपनी इज्जत बचाने के लिए मदद चाहती है, तो कभी डर दिखाया कि उसका पति एफआईआर करवाने जा रहा है। इस मानसिक दबाव में आकर व्यापारी ने धीरे-धीरे कुल 40 लाख रुपये दे दिए।
-चैटिंग, रिकॉर्डिंग, ट्रांजैक्शन: सबूत लेकर थाने पहुंचा पीड़ित
व्यापारी ने बताया कि उसके पास इस पूरे घटनाक्रम से जुड़े वीडियो क्लिप, ऑडियो कॉल रिकॉर्डिंग, चैटिंग और बैंक ट्रांजैक्शन जैसे तमाम साक्ष्य मौजूद हैं। उसने सभी प्रमाण पुलिस को सौंप दिए हैं।
पुलिस ने कहा: जांच जारी, साक्ष्यों के आधार पर होगी कार्रवाई
एसपी नॉर्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। प्राप्त साक्ष्यों की पुष्टि की जा रही है। सत्यापन के बाद विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।