गोरखपुर : मुठभेड़ में दबोचा गया मंगलसूत्र लूटने वाला बदमाश

Share

देवरिया की महिला से लूट कर नहर किनारे धक्का देकर हुआ था फरार, पैर में लगी गोली

केएमपी भारत। गोरखपुर
गगहा पुलिस ने सोमवार तड़के एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए मंगलसूत्र लूटने वाले शातिर बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ माहोपार पुलिया के पास हुई, जहां फायरिंग के दौरान बदमाश राजबहादुर यादव के दाहिने पैर में गोली लग गई। उसे इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

महिला को लिफ्ट देकर की थी वारदात
देवरिया के एकौना थाना क्षेत्र की बैदा हउली गांव की रहने वाली किरण देवी 16 जून को अपने मायके जा रही थीं। रास्ते में गगहा क्षेत्र के पांडेयपुर ओवरब्रिज के पास एक युवक ने लिफ्ट देने के बहाने उन्हें बाइक पर बैठा लिया। सुनसान पड़पुरवा नहर के पास ले जाकर युवक ने महिला के गले से मंगलसूत्र लूट लिया और धक्का देकर फरार हो गया।

सात मुकदमों में वांछित था आरोपी
पुलिस की जांच में पता चला कि आरोपी राजबहादुर यादव बड़हलगंज थाना क्षेत्र के परसिया गांव का रहने वाला है। उसके खिलाफ गगहा, बड़हलगंज, झंगहा और जीआरपी बोरिवली थानों में कुल सात मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस काफी समय से उसकी तलाश में थी।

लोकेशन ट्रेस होते ही घेराबंदी, मुठभेड़ में गिरफ्तार
सोमवार भोर में पुलिस को राजबहादुर की लोकेशन माहोपार पुलिया के पास मिली। पुलिस टीम ने घेराबंदी की तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी और वह गिर पड़ा। मौके से पुलिस ने एक बाइक, तमंचा, कारतूस और लूटा गया मंगलसूत्र बरामद किया है।

हमले और आर्म्स एक्ट में केस दर्ज
गिरफ्तारी के बाद थानेदार की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ जानलेवा हमले और आर्म्स एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
January 2026
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031